Har Dil Jo Pyar Karega Songtext
von Alka Yagnik
Har Dil Jo Pyar Karega Songtext
उसे हँसना भी होगा, उसे रोना भी होगा
उसे पाना भी होगा, उसे खोना भी होगा
सुबह-शाम तनहाई में आहें भरेगा
हर दिल जो प्यार करेगा
हर दिल जो प्यार करेगा
लेके हँसी होंठों पे, आँखों में भर के पानी
सच्ची मोहब्बत वो है जो हँस के दे-दे क़ुर्बानी
उसे रुकना भी होगा, उसे चलना भी होगा
उसे बुझना भी होगा, उसे जलना भी होगा
पीर पराई भी वो छुप के सहेगा
पेड़ों की हर डाली पे फूल कहाँ कोई खिलता है
सबको यहाँ मनचाहा, हाय, प्यार कहाँ कब मिलता है
तनहाई में होगा, शहनाई में होगा
कभी अपनों में होगा, परछाई में होगा
काँटों की राहों पे भी हँस के चलेगा
हर दिल जो प्यार करेगा
हर दिल जो प्यार करेगा
हर दिल जो प्यार करेगा
हर दिल जो प्यार करेगा
उसे पाना भी होगा, उसे खोना भी होगा
सुबह-शाम तनहाई में आहें भरेगा
हर दिल जो प्यार करेगा
हर दिल जो प्यार करेगा
लेके हँसी होंठों पे, आँखों में भर के पानी
सच्ची मोहब्बत वो है जो हँस के दे-दे क़ुर्बानी
उसे रुकना भी होगा, उसे चलना भी होगा
उसे बुझना भी होगा, उसे जलना भी होगा
पीर पराई भी वो छुप के सहेगा
पेड़ों की हर डाली पे फूल कहाँ कोई खिलता है
सबको यहाँ मनचाहा, हाय, प्यार कहाँ कब मिलता है
तनहाई में होगा, शहनाई में होगा
कभी अपनों में होगा, परछाई में होगा
काँटों की राहों पे भी हँस के चलेगा
हर दिल जो प्यार करेगा
हर दिल जो प्यार करेगा
हर दिल जो प्यार करेगा
हर दिल जो प्यार करेगा
Writer(s): Sameer Anjaan, Anu Malik Lyrics powered by www.musixmatch.com