Songtexte.com Drucklogo

Chhodh Ke Na Jaa Ook Piya Songtext
von Alka Yagnik

Chhodh Ke Na Jaa Ook Piya Songtext

ना चूड़ी खनकेगी, ना पायल छनकेगी
ना गजरा महकेगा, ना कजरा बहकेगा
ना जा, ना जा

छोड़ के ना जा, ओ पिया
छोड के ना जा, ओ पिया
तुझको मैंने ये दिल दे दिया
तुझको मैंने ये दिल दे दिया

प्यार मैंने तुझको है किया
प्यार मैंने तुझको है किया
तुझको मैंने ये दिल दे दिया
तुझको मैंने ये दिल दे दिया

ओ पिया, ओ पिया
ओ पिया, ओ पिया
तुझको मैंने ये दिल दे दिया
हाँ, तुझको मैंने ये दिल दे दिया


नींद भी तू, मेरा ख्वाब भी तू है
बिना तेरे कैसे रहूँ? हो
तौबा, दुहाई ये दर्द-ए-जुदाई
भला ऐसे कैसे सहूँ?

मौसम है यादों का
क़समों का, वादों का

आ क़रीब, आ साथिया
आ क़रीब, आ साथिया
तुझको मैंने ये दिल दे दिया
हाँ, तुझको मैंने ये दिल दे दिया

पलकें झुका लूँ, नज़र में छुपा लूँ
कहीं दूर जाने ना दूँ, हाए
तेरे-मेरे बीच आए हवा तो
उसे भी मैं आने ना दूँ

बस इतना कहना है
साँसों में रहना है

चैन मेरा तूने ले लिया
चैन मेरा तूने ले लिया
तुझको मैंने ये दिल दे दिया
हाँ, तुझको मैंने ये दिल दे दिया
ओ पिया

Songtext kommentieren

Log dich ein um einen Eintrag zu schreiben.
Schreibe den ersten Kommentar!

Beliebte Songtexte
von Alka Yagnik

Fans

»Chhodh Ke Na Jaa Ook Piya« gefällt bisher niemandem.