Songtexte.com Drucklogo

Koi Jaye To Le Aaye Songtext
von Alka Yagnik & Shankar Mahadevan

Koi Jaye To Le Aaye Songtext

मारा रे तेरी आँखों ने मुझे मारा रे
हारा रे दिल ये तुझपे हारा रे

(दिल दिल दिल, दिल दिल दिल)
कोई जाये तो ले आये (दिल दिल दिल, दिल दिल दिल)
मेरी लाख दुआएँ पाये (दिल दिल दिल, दिल दिल दिल)

कोई जाये तो ले आये
मेरी लाख दुआएँ पाये

मैं तो जिया की गली, मैं तो जिया की गली
जिया भूल आयी रे

कोई जाये तो ले आए
मेरी लाख दुआएँ पाये

मैं तो जिया की गली, मैं तो जिया की गली
जिया भूल आयी रे

कोई जाये तो ले आए
मेरी लाख दुआएँ पाये


मिल जाये दिल मेरा दिल से पूछूँगी
कह दे मेरे दिल तू किसपे मरता है
दिल गायब है मेरा देखो लेकिन रे
कुछ-कुछ धक-धक धक-धक करता है
दिल मेरा पहेली है, सोने की हवेली है

दिल जब से हुआ है गुम, मेरी जान अकेली है
सोचा था रख लूँगी, मैं दिल से बदल कर दिल
अब जाने कहाँ गुम है, सीने से निकल कर दिल
मैं तो रहती हूँ, मैं तो रहती हूँ हाय घबरायी रे

कोई जाये तो ले आये
मेरी लाख दुआएँ पाये

मैं तो जिया की गली, मैं तो जिया की गली
जिया भूल आयी रे

कोई जाये तो ले आए
मेरी लाख दुआएँ पाये

दिल चांदी ही चांदी है दिल चांदी रे
दिल सोना ही सोना है दिल सोना है
चाहत से मोहब्बत से भरा होगा
मेरे दिल दिल का कोना-कोना रे(दिल दिल दिल, दिल दिल दिल)

दिल साथ नहीं जबसे, पागल ये जवानी है
मेरा दिल है एक शोला, मेरा हुस्न पानी है
दिल प्यार का है जोगी, दिल प्यार का है रोगी
मेरे दिल पर दिलबर की, तस्वीर बनी होगी
मैं तो जीतने गयी थी, मैं तो जीतने गयी थी लेकिन हार आई रे


कोई जाये तो ले आये
मेरी लाख दुआएँ पाये

मैं तो जिया की गली, मैं तो जिया की गली
जिया भूल आयी रे

कोई जाये तो ले आए
मेरी लाख दुआएँ पाये(दिल दिल दिल, दिल दिल दिल)
मारा रे तेरी आँखों ने मुझे मारा रे...

Songtext kommentieren

Log dich ein um einen Eintrag zu schreiben.
Schreibe den ersten Kommentar!

Beliebte Songtexte
von Alka Yagnik & Shankar Mahadevan

Fans

»Koi Jaye To Le Aaye« gefällt bisher niemandem.