Songtexte.com Drucklogo

Voh Dekhnay Mein Songtext
von Ali Zafar

Voh Dekhnay Mein Songtext

वो देखने में कैसी सीधी-सादी लगती
है बोलती कि वो तो कुछ नहीं समझती
अंदर से कितनी तेज़ है

कभी अजीब सी, कभी हसीन लगती
कभी किसी किताब का है scene लगती
Philosophy का craze है
हो, कहती है ये एक phase है

वो देखने में कैसी सीधी-सादी लगती
है बोलती कि वो तो कुछ नहीं समझती
अंदर से कितनी तेज़ है

कभी अजीब सी, कभी हसीन लगती
कभी किसी किताब का है scene लगती
Philosophy का craze है
हो, कहती है ये एक phase है
हो, कहती है ये एक phase है

ये कहाँ मैं आ गया, बोलो, कैसा ये दयार है?
दिल किसी का हो गया, ना इसपे इख़्तियार है
करूँ तो क्या करूँ, कहूँ तो क्या कहूँ?
ये गाना भी तो उसको पास लाने का बहाना है


वो छुप-छुप मेरे दिल के राज़ खोलती
हाँ, तकिए में मेरे ख़्वाब भी टटोलती
Possessiveness का case है

जान-ए-जाँ, जान-ए-मन, तो हर गाने में आता है
परवाना Romeo हर लड़का ही बन जाता है
लिखूँ तो क्या लिखूँ, बनूँ तो क्या बनूँ?
ये फ़िल्मों में लड़का ही क्यूँ लड़की को फँसाता है?

मैं चाहूँ भी तो मैं सभी वो कर जाता हूँ
वो आए सामने तो मैं सुधर जाता हूँ
लड़की इक full on chase है
हो, कहती है ये एक phase है
With me, come on

वो देखने में कैसी सीधी-सादी लगती
है बोलती कि वो तो कुछ नहीं समझती
अंदर से कितनी तेज़ है

कभी अजीब सी, कभी हसीन लगती
कभी किसी किताब का है scene लगती
Philosophy का craze है
हो, कहती है ये एक phase है
हो, कहती है ये एक phase है

Oh, I hate making love songs

Songtext kommentieren

Log dich ein um einen Eintrag zu schreiben.
Schreibe den ersten Kommentar!

Beliebte Songtexte
von Ali Zafar

Fans

»Voh Dekhnay Mein« gefällt bisher niemandem.