Only You (From "Vande Mataram") Songtext
von A. R. Rahman
Only You (From "Vande Mataram") Songtext
तेरा एक ख़्याल
ऐ, साहिब-ए-कमाल
ऐ, हुस्न-ए-जहाँ से भी हसीन-ओ-बेमिसाल
तेरा ही तो है अक्स चार-सू
तेरा ही तो रंग है, ऐ, साहिब-ए-जमाल
तेरी ही तड़प है मुझे
चैन ही कहाँ है मुझे!
आँखों की प्यास है, इस दिल की आस है
इनकी तलाश है, only you
आँखों की प्यास है, इस दिल की आस है
इनकी तलाश है, only you
ना चाहता हूँ मैं ये जहाँ
ना चाहता हूँ मैं जन्नत वहाँ
हाँ, चाहता हूँ मैं only you
हाँ, चाहता हूँ मैं only you
आँखों की प्यास है, इस दिल की आस है
इनकी तलाश है, only you
मेरे वजूद की तू ही वजह
मेरे सुजूद की भी तू ही वजह
मेरे वजूद की तू ही वजह
मेरे सुजूद की भी तू ही वजह
कहता है जब तू, "मैं हूँ तेरा"
पर्दा है फिर क्यूँ दरमियाँ?
जिसके दीदार को तरसूँ वो है only you
आँखों की प्यास है, इस दिल की आस है
इनकी तलाश है, only you
आँखों की प्यास है, इस दिल की आस है
इनकी तलाश है, only you
(Only you)
(Only you)
(Only you)
ऐ, साहिब-ए-कमाल
ऐ, हुस्न-ए-जहाँ से भी हसीन-ओ-बेमिसाल
तेरा ही तो है अक्स चार-सू
तेरा ही तो रंग है, ऐ, साहिब-ए-जमाल
तेरी ही तड़प है मुझे
चैन ही कहाँ है मुझे!
आँखों की प्यास है, इस दिल की आस है
इनकी तलाश है, only you
आँखों की प्यास है, इस दिल की आस है
इनकी तलाश है, only you
ना चाहता हूँ मैं ये जहाँ
ना चाहता हूँ मैं जन्नत वहाँ
हाँ, चाहता हूँ मैं only you
हाँ, चाहता हूँ मैं only you
आँखों की प्यास है, इस दिल की आस है
इनकी तलाश है, only you
मेरे वजूद की तू ही वजह
मेरे सुजूद की भी तू ही वजह
मेरे वजूद की तू ही वजह
मेरे सुजूद की भी तू ही वजह
कहता है जब तू, "मैं हूँ तेरा"
पर्दा है फिर क्यूँ दरमियाँ?
जिसके दीदार को तरसूँ वो है only you
आँखों की प्यास है, इस दिल की आस है
इनकी तलाश है, only you
आँखों की प्यास है, इस दिल की आस है
इनकी तलाश है, only you
(Only you)
(Only you)
(Only you)
Writer(s): A R Rahman, Mehboob Alam Kotwal Lyrics powered by www.musixmatch.com