Aasmaa Songtext
von Vishal Mishra
Aasmaa Songtext
आसमा ऊँचा है मेरा, तू ही छू ले ना
मेरे सारे सपने तेरे, तू ही जी ले ना
रात ये गहरी बड़ी पर जाएगी, ये जाएगी
रात ये गहरी बड़ी पर जाएगी, ये जाएगी
आसमा ऊँचा है मेरा, तू ही छू ले ना
मेरे सारे सपने तेरे, तू ही जी ले ना
रात ये गहरी बड़ी पर जाएगी, ये जाएगी
रात ये गहरी बड़ी पर जाएगी, ये जाएगी
ओ री लाडो मन करे तो
ओ री लाडो मन करे तो तितली बन जाना
ओढ़नी के रंग ले उड़ जाना
जा फ़लक से कुछ सितारे नीचे गिराना
कितनी भी जिद्दी हवा, तुम ना आना
तुमको उड़ता देखने को हम भी आएँगे
साथ उन ऊँचाइयों पे मुस्कुराएंगे
उजली सुबह तेरे खातिर आएगी, वो आएगी
रात ये गहरी बड़ी पर जाएगी, ये जाएगी
अब नहीं बस बात देखो
अब नहीं बस बात देखो तेरी या मेरी
तुझको देखे कितनी आँखें सपने भरी
कितनों का ही कल छुपा है आज में तेरे
उनके सूरज भी खिलेंगे साथ तेरे
मेरी-तेरी उनकी खातिर करना तुझे है
सब की उम्मीदें हैं तुझसे उड़ना तुझे है
सारी दुनिया साथ ही फिर गाएगी, ये गाएगी
रात हो गहरी बड़ी पर जाएगी, ये जाएगी
मेरे सारे सपने तेरे, तू ही जी ले ना
रात ये गहरी बड़ी पर जाएगी, ये जाएगी
रात ये गहरी बड़ी पर जाएगी, ये जाएगी
आसमा ऊँचा है मेरा, तू ही छू ले ना
मेरे सारे सपने तेरे, तू ही जी ले ना
रात ये गहरी बड़ी पर जाएगी, ये जाएगी
रात ये गहरी बड़ी पर जाएगी, ये जाएगी
ओ री लाडो मन करे तो
ओ री लाडो मन करे तो तितली बन जाना
ओढ़नी के रंग ले उड़ जाना
जा फ़लक से कुछ सितारे नीचे गिराना
कितनी भी जिद्दी हवा, तुम ना आना
तुमको उड़ता देखने को हम भी आएँगे
साथ उन ऊँचाइयों पे मुस्कुराएंगे
उजली सुबह तेरे खातिर आएगी, वो आएगी
रात ये गहरी बड़ी पर जाएगी, ये जाएगी
अब नहीं बस बात देखो
अब नहीं बस बात देखो तेरी या मेरी
तुझको देखे कितनी आँखें सपने भरी
कितनों का ही कल छुपा है आज में तेरे
उनके सूरज भी खिलेंगे साथ तेरे
मेरी-तेरी उनकी खातिर करना तुझे है
सब की उम्मीदें हैं तुझसे उड़ना तुझे है
सारी दुनिया साथ ही फिर गाएगी, ये गाएगी
रात हो गहरी बड़ी पर जाएगी, ये जाएगी
Writer(s): Raj Shekhar, Vishal Mishra Lyrics powered by www.musixmatch.com