Tumhe Kaise Songtext
von Udit Narayan
Tumhe Kaise Songtext
शिकवा है ज़िंदगी से, तुमसे गिला नहीं
मैं ख़ुद से ही ख़फ़ा हूँ, तुमसे ख़फ़ा नहीं
कैसे तुम्हें बताऊँ? मेरा दिल है बेक़रार
कैसे तुम्हें बताऊँ? मेरा दिल है बेक़रार
किस तरह समझाऊँ? मुझको तुमसे बड़ा है प्यार
तुमको बतलाना है, दिल ये दीवाना है
तुमको बतलाना है, दिल ये दीवाना है
कैसे तुम्हें बताऊँ? मेरा दिल है बेक़रार
किस तरह समझाऊँ? मुझको तुमसे बड़ा है प्यार
तुमको बतलाना है, दिल ये दीवाना है
तुमको बतलाना है, दिल ये दीवाना है
तुम क्या जानो, मैं अपने दिल को कैसे समझाता हूँ
तुम क्या जानो, मैं अपने दिल को कैसे समझाता हूँ
जब भी तुम्हें देखता हूँ, देखता रह जाता हूँ
लगता है तुम तो मेरी हालत से हो अनजान
लेकिन तेरी ख़ातिर मेरी लब पे अड़ी है जान
ये जो अफ़साना है, तुमको समझाना है
ये जो अफ़साना है, तुमको समझाना है
ख़ुद से जिसे छुपाया था, वो आज लबों पे आया है
ना जाने वो कौन है, जिसने जीना मुझे सिखाया है
ख़ुद से जिसे छुपाया था, वो आज लबों पे आया है
ना जाने वो कौन है, जिसने जीना मुझे सिखाया है
फिर से जाग उठा है दिल में जीने का अरमान
किसने किया है आके मुझ पे चुपके से एहसान?
कोई अनजाना है, जाना-पहचाना है
कोई अनजाना है, जाना-पहचाना है
कैसे तुम्हें बताऊँ? मेरा दिल है बेक़रार
किस तरह समझाऊँ? मुझको तुमसे बड़ा है प्यार
तुमको बतलाना है, दिल ये दीवाना है
तुमको बतलाना है, दिल ये दीवाना है
दुर्गा, मुझसे शादी करोगी? करोगी ना?
मैं ख़ुद से ही ख़फ़ा हूँ, तुमसे ख़फ़ा नहीं
कैसे तुम्हें बताऊँ? मेरा दिल है बेक़रार
कैसे तुम्हें बताऊँ? मेरा दिल है बेक़रार
किस तरह समझाऊँ? मुझको तुमसे बड़ा है प्यार
तुमको बतलाना है, दिल ये दीवाना है
तुमको बतलाना है, दिल ये दीवाना है
कैसे तुम्हें बताऊँ? मेरा दिल है बेक़रार
किस तरह समझाऊँ? मुझको तुमसे बड़ा है प्यार
तुमको बतलाना है, दिल ये दीवाना है
तुमको बतलाना है, दिल ये दीवाना है
तुम क्या जानो, मैं अपने दिल को कैसे समझाता हूँ
तुम क्या जानो, मैं अपने दिल को कैसे समझाता हूँ
जब भी तुम्हें देखता हूँ, देखता रह जाता हूँ
लगता है तुम तो मेरी हालत से हो अनजान
लेकिन तेरी ख़ातिर मेरी लब पे अड़ी है जान
ये जो अफ़साना है, तुमको समझाना है
ये जो अफ़साना है, तुमको समझाना है
ख़ुद से जिसे छुपाया था, वो आज लबों पे आया है
ना जाने वो कौन है, जिसने जीना मुझे सिखाया है
ख़ुद से जिसे छुपाया था, वो आज लबों पे आया है
ना जाने वो कौन है, जिसने जीना मुझे सिखाया है
फिर से जाग उठा है दिल में जीने का अरमान
किसने किया है आके मुझ पे चुपके से एहसान?
कोई अनजाना है, जाना-पहचाना है
कोई अनजाना है, जाना-पहचाना है
कैसे तुम्हें बताऊँ? मेरा दिल है बेक़रार
किस तरह समझाऊँ? मुझको तुमसे बड़ा है प्यार
तुमको बतलाना है, दिल ये दीवाना है
तुमको बतलाना है, दिल ये दीवाना है
दुर्गा, मुझसे शादी करोगी? करोगी ना?
Writer(s): Dev Kohli Lyrics powered by www.musixmatch.com