Hai Dard Songtext
von Udit Narayan
Hai Dard Songtext
है दर्द फ़ैला, है जख़्म गहरा
क्यूँ दूर तक है ठहरा अँधेरा?
है ये धुँध, ये धुँध कैसी? कैसा है कोहरा?
खोया क्यूँ आईने में उसका चेहरा?
आईने में उसका चेहरा
नींद रोई रात-रात जो वो जुदा हो गई
रात रोई रात-रात जो वो खफ़ा हो गई
आँखों में आँसुओं का है पहरा
आँसुओं का है पहरा
ये तपिश ना जाएगी, ना ये ख़लिश जाएगी
दर्द की आगोश में हर खुशी खामोश है
दिखता नहीं धुआँ-धुआँ है ये चेहरा
धुआँ-धुआँ है ये चेहरा
कहाँ हो तुम? कहाँ हो?
चलें आओ जहाँ हो, वो यादें याद आती है
कहाँ हो तुम? कहाँ हो? तेरी यादें रुलाती है
आ जाओ तेरी यादों ने घेरा
तेरी यादों ने घेरा
है दर्द फ़ैला, है जख़्म गहरा
क्यूँ दूर तक है ठहरा अँधेरा?
है ये धुँध, ये धुँध कैसी? कैसा है कोहरा?
खोया क्यूँ आईने में उसका चेहरा?
आईने में उसका चेहरा
क्यूँ दूर तक है ठहरा अँधेरा?
है ये धुँध, ये धुँध कैसी? कैसा है कोहरा?
खोया क्यूँ आईने में उसका चेहरा?
आईने में उसका चेहरा
नींद रोई रात-रात जो वो जुदा हो गई
रात रोई रात-रात जो वो खफ़ा हो गई
आँखों में आँसुओं का है पहरा
आँसुओं का है पहरा
ये तपिश ना जाएगी, ना ये ख़लिश जाएगी
दर्द की आगोश में हर खुशी खामोश है
दिखता नहीं धुआँ-धुआँ है ये चेहरा
धुआँ-धुआँ है ये चेहरा
कहाँ हो तुम? कहाँ हो?
चलें आओ जहाँ हो, वो यादें याद आती है
कहाँ हो तुम? कहाँ हो? तेरी यादें रुलाती है
आ जाओ तेरी यादों ने घेरा
तेरी यादों ने घेरा
है दर्द फ़ैला, है जख़्म गहरा
क्यूँ दूर तक है ठहरा अँधेरा?
है ये धुँध, ये धुँध कैसी? कैसा है कोहरा?
खोया क्यूँ आईने में उसका चेहरा?
आईने में उसका चेहरा
Writer(s): A.r. Rahman, Nusrat Badr Lyrics powered by www.musixmatch.com