Deewana Tera Hai Songtext
von Udit Narayan
Deewana Tera Hai Songtext
दीवाना तेरा, हाय, क़सम यही खाए
तेरे क़दमों में झूमती बहारें बिछा दूँगा
जो तू मिल जाए, ग़ज़ब हो जाए
तेरी दुनिया में ख़ुशियों के मेले लगा दूँगा
दीवाना तेरा, हाय, क़सम यही खाए
तेरे क़दमों में झूमती बहारें बिछा दूँगा
जो तू मिल जाए, ग़ज़ब हो जाए
तेरी दुनिया में ख़ुशियों के मेले लगा दूँगा
ओ, हसीना, साथ जीना
दोस्ती का हाथ दे-दे
ओ, हसीना, दिल जो छीना
दोस्ती का हाथ ले-ले
दीवाना तेरा, हाय, क़सम यही खाए
तेरे क़दमों में झूमती बहारें बिछा दूँगा
जो तू मिल जाए, ग़ज़ब हो जाए
तेरी दुनिया में ख़ुशियों के मेले लगा दूँगा
आसमानों पे यही है लिखा
नाम तेरा ही है मुझसे जुड़ा
आसमानों पे यही है लिखा
नाम तेरा ही है मुझसे जुड़ा
तू तो पढ़कर के भी अनजान है
ये सताने की ही पहचान है
ज़िद यही है तू मेरी है, आरज़ू ये आख़िरी है
है बड़ा मुश्किल, मेरी जाँ, तुझको समझाना
दीवाना तेरा, हाय, क़सम यही खाए
तेरे क़दमों में झूमती बहारें बिछा दूँगा
जो तू मिल जाए, ग़ज़ब हो जाए
तेरी दुनिया में ख़ुशियों के मेले लगा दूँगा
आप इस दिल को दुखाते हैं क्यूँ?
दूर यूँ कतरा के जाते हैं क्यूँ?
आप इस दिल को दुखाते हैं क्यूँ?
दूर यूँ कतरा के जाते हैं क्यूँ?
कुछ कमी हम में जो हो तो बता दे
हम तो ख़ुद को भी बदल के दिखा दे
बात जो भी आप की है, सर झुका के मान ली है
प्यार इतना करने वाला पाएँगे कहाँ?
दीवाना तेरा, हाय, क़सम यही खाए
तेरे क़दमों में झूमती बहारें बिछा दूँगा
जो तू मिल जाए, ग़ज़ब हो जाए
तेरी दुनिया में ख़ुशियों के मेले लगा दूँगा
ओ, हसीना, साथ जीना
दोस्ती का हाथ दे-दे
ओ, हसीना, दिल जो छीना
दोस्ती का हाथ ले-ले
तेरे क़दमों में झूमती बहारें बिछा दूँगा
जो तू मिल जाए, ग़ज़ब हो जाए
तेरी दुनिया में ख़ुशियों के मेले लगा दूँगा
दीवाना तेरा, हाय, क़सम यही खाए
तेरे क़दमों में झूमती बहारें बिछा दूँगा
जो तू मिल जाए, ग़ज़ब हो जाए
तेरी दुनिया में ख़ुशियों के मेले लगा दूँगा
ओ, हसीना, साथ जीना
दोस्ती का हाथ दे-दे
ओ, हसीना, दिल जो छीना
दोस्ती का हाथ ले-ले
दीवाना तेरा, हाय, क़सम यही खाए
तेरे क़दमों में झूमती बहारें बिछा दूँगा
जो तू मिल जाए, ग़ज़ब हो जाए
तेरी दुनिया में ख़ुशियों के मेले लगा दूँगा
आसमानों पे यही है लिखा
नाम तेरा ही है मुझसे जुड़ा
आसमानों पे यही है लिखा
नाम तेरा ही है मुझसे जुड़ा
तू तो पढ़कर के भी अनजान है
ये सताने की ही पहचान है
ज़िद यही है तू मेरी है, आरज़ू ये आख़िरी है
है बड़ा मुश्किल, मेरी जाँ, तुझको समझाना
दीवाना तेरा, हाय, क़सम यही खाए
तेरे क़दमों में झूमती बहारें बिछा दूँगा
जो तू मिल जाए, ग़ज़ब हो जाए
तेरी दुनिया में ख़ुशियों के मेले लगा दूँगा
आप इस दिल को दुखाते हैं क्यूँ?
दूर यूँ कतरा के जाते हैं क्यूँ?
आप इस दिल को दुखाते हैं क्यूँ?
दूर यूँ कतरा के जाते हैं क्यूँ?
कुछ कमी हम में जो हो तो बता दे
हम तो ख़ुद को भी बदल के दिखा दे
बात जो भी आप की है, सर झुका के मान ली है
प्यार इतना करने वाला पाएँगे कहाँ?
दीवाना तेरा, हाय, क़सम यही खाए
तेरे क़दमों में झूमती बहारें बिछा दूँगा
जो तू मिल जाए, ग़ज़ब हो जाए
तेरी दुनिया में ख़ुशियों के मेले लगा दूँगा
ओ, हसीना, साथ जीना
दोस्ती का हाथ दे-दे
ओ, हसीना, दिल जो छीना
दोस्ती का हाथ ले-ले
Writer(s): Rajesh Roshan, Ibrahim Ashk Lyrics powered by www.musixmatch.com