Songtexte.com Drucklogo

Akeli Na Bazar Jaya Karo Songtext
von Udit Narayan

Akeli Na Bazar Jaya Karo Songtext

अकेली ना बाज़ार जाया करो
नज़र लग जाएगी
सबकी नज़र में ना आया करो
नज़र लग जाएगी

अकेली ना बाज़ार जाया करो
नज़र लग जाएगी
सबकी नज़र में ना आया करो
नज़र लग जाएगी

समझो ज़रा बात मेरी, जनाब
बजरिया में सबकी नजरिया ख़राब

नज़र लग जाएगी, नज़र लग जाएगी
अकेली ना बाज़ार जाया करो
नज़र लग जाएगी, नज़र लग जाएगी

तुम आईना जो देखो, वो भी सँभल के देखो
तुम आईना जो देखो, वो भी सँभल के देखो
चंचल सा मन तुम्हारा, ना फ़ाँस ले तुम्हीं को
चंचल सा मन तुम्हारा, ना फ़ाँस ले तुम्हीं को


दर्पण से ख़ुद को बचाया करो
नज़र लग जाएगी, नज़र लग जाएगी
अकेली ना बाज़ार जाया करो
नज़र लग जाएगी, नज़र लग जाएगी

हो, पतझड़ हो या हो सावन, हो बसंत या बहार
पतझड़ हो या हो सावन, हो बसंत या बहार
तेरे रूप का नज़ारा देता मुझे क़रार
तेरे रूप का नज़ारा देता मुझे क़रार

ना झटका के ज़ुल्फें फिराया करो
नज़र लग जाएगी, नज़र लग जाएगी
अकेली ना बाज़ार जाया करो
नज़र लग जाएगी, नज़र लग जाएगी

मैंने तुमसे ये कहा था, "मुझे साथ ले के चलना"
मैंने तुमसे ये कहा था, "मुझे साथ ले के चलना"
तुमने भी यही बोला, "हाँ, साथ ही है चलना"
तुमने भी यही बोला, "हाँ, साथ ही है चलना"

वादा किया तो निभाया करो
बात बन जाएगी, बात बन जाएगी

अकेली ना बाज़ार जाया करो
नज़र लग जाएगी
सबकी नज़र में ना आया करो
नज़र लग जाएगी


दीवाना कर दोगी दुनिया को तुम
मगर बात मेरी ना मानोगी तुम

नज़र लग जाएगी
नज़र लग जाएगी
नज़र लग जाएगी

Songtext kommentieren

Log dich ein um einen Eintrag zu schreiben.
Schreibe den ersten Kommentar!

Fans

»Akeli Na Bazar Jaya Karo« gefällt bisher niemandem.