Mujhe Teri Nazarne Songtext
von Udit Narayan & Alka Yagnik
Mujhe Teri Nazarne Songtext
मुझे तेरी नज़र ने आशिक़ बनाया, सनम
इस जहाँ के दीवाने सब आशिक़ों की क़सम
चाहे दिन हों, चाहे रातें
करता हूँ बस तेरी बातें, जान-ए-जाँ
मुझे तेरी नज़र ने आशिक़ बनाया, सनम
इस जहाँ के दीवाने सब आशिक़ों की क़सम
प्यार के वादे सभी जो मैं तोड़ दूँ
क्या करोगी तुम अगर दामन छोड़ दूँ?
यार मेरे खुदकुशी मैं कर जाऊँगी
बेवफ़ाई ना सहूँगी, मर जाऊँगी
बेवफ़ा मैं नहीं, तुझको मुझपे है भरोसा
कैसे दूँगा तुझको धोका? ना-रे-ना
मुझे तेरी नज़र ने आशिक़ बनाया, सनम
इस जहाँ के दीवाने सब आशिक़ों की क़सम
चल रही हर साँस पे तेरा नाम है
प्यार करना बस तुझे मेरा काम है
देख तेरी चाहतों में क्या हो गया
मैं तेरे ख़्वाबों, ख़यालों में खो गया
हमनशीं ज़िंदगी तेरी बाँहों में गुज़ारूँ
तुझको धड़कन में उतारूँ, हाँ-रे-हाँ
मुझे तेरी नज़र ने आशिक़ बनाया, सनम
इस जहाँ के दीवाने सब आशिक़ों की क़सम
चाहे दिन हों, चाहे रातें
करता हूँ बस तेरी बातें, जान-ए-जाँ
मुझे तेरी नज़र ने आशिक़ बनाया, सनम
इस जहाँ के दीवाने सब आशिक़ों की क़सम
इस जहाँ के दीवाने सब आशिक़ों की क़सम
चाहे दिन हों, चाहे रातें
करता हूँ बस तेरी बातें, जान-ए-जाँ
मुझे तेरी नज़र ने आशिक़ बनाया, सनम
इस जहाँ के दीवाने सब आशिक़ों की क़सम
प्यार के वादे सभी जो मैं तोड़ दूँ
क्या करोगी तुम अगर दामन छोड़ दूँ?
यार मेरे खुदकुशी मैं कर जाऊँगी
बेवफ़ाई ना सहूँगी, मर जाऊँगी
बेवफ़ा मैं नहीं, तुझको मुझपे है भरोसा
कैसे दूँगा तुझको धोका? ना-रे-ना
मुझे तेरी नज़र ने आशिक़ बनाया, सनम
इस जहाँ के दीवाने सब आशिक़ों की क़सम
चल रही हर साँस पे तेरा नाम है
प्यार करना बस तुझे मेरा काम है
देख तेरी चाहतों में क्या हो गया
मैं तेरे ख़्वाबों, ख़यालों में खो गया
हमनशीं ज़िंदगी तेरी बाँहों में गुज़ारूँ
तुझको धड़कन में उतारूँ, हाँ-रे-हाँ
मुझे तेरी नज़र ने आशिक़ बनाया, सनम
इस जहाँ के दीवाने सब आशिक़ों की क़सम
चाहे दिन हों, चाहे रातें
करता हूँ बस तेरी बातें, जान-ए-जाँ
मुझे तेरी नज़र ने आशिक़ बनाया, सनम
इस जहाँ के दीवाने सब आशिक़ों की क़सम
Writer(s): Sameer, Jatin Lalit Lyrics powered by www.musixmatch.com