Mathe Ki Bindiya Songtext
von Udit Narayan & Alka Yagnik
Mathe Ki Bindiya Songtext
माथे की बिंदिया, होंठों की लाली
माथे की बिंदिया, होंठों की लाली
कानों की बाली क्या बोले?
जब-जब देखूँ तुझको, सैयाँ, मेरा मन डोले
जब-जब देखूँ तुझको, सैयाँ, मेरा मन डोले
माथे की बिंदिया, होंठों की लाली
कानों की बाली क्या बोले?
जब-जब देखूँ तुझको, सैयाँ, मेरा मन डोले
जब-जब देखूँ तुझको, सैयाँ, मेरा मन डोले
आ, गोरी, लाज वाला घूँघट मैं खोल दूँ
कहती है प्रीत, सारी बातें मैं बोल दूँ
आ, गोरी, लाज वाला घूँघट मैं खोल दूँ
कहती है प्रीत, सारी बातें मैं बोल दूँ
लिपटा है चैन मेरा चुनरी के रंग में
ख़ुशबू तेरी बसी है मेरे इस अंग में
ख़ुशबू तेरी बसी है मेरे इस अंग में
आँखों का कजरा, बालों का गजरा
आँखों का कजरा, बालों का गजरा
साँसों का भँवरा क्या बोले?
जब-जब देखूँ तुझको, सैयाँ, मेरा मन डोले
जब-जब देखूँ तुझको, सैयाँ, मेरा मन डोले
मैं अपनी माँग भर लूँ प्रीतम के प्यार से
आजा, तुझको सजा दूँ बाँहों के हार से
मैं अपनी माँग भर लूँ प्रीतम के प्यार से
आजा, तुझको सजा दूँ बाँहों के हार से
जब आए याद रब की, मैं तेरा नाम लूँ
मैं तेरी चाहतों से दिल का पैग़ाम लूँ
मैं तेरी चाहतों से दिल का पैग़ाम लूँ
पैरों की पायल, हाथों का कंगना
पैरों की पायल, हाथों का कंगना
ये चूड़ी, सजना, क्या बोले?
जब-जब देखूँ तुझको, सजनी, मेरा मन डोले
जब-जब देखूँ तुझको, सजनी, मेरा मन डोले
माथे की बिंदिया, होंठों की लाली
कानों की बाली क्या बोले?
जब-जब देखूँ तुझको, सैयाँ, मेरा मन डोले
जब-जब देखूँ तुझको, सैयाँ, मेरा मन डोले
माथे की बिंदिया, होंठों की लाली
कानों की बाली क्या बोले?
जब-जब देखूँ तुझको, सैयाँ, मेरा मन डोले
जब-जब देखूँ तुझको, सैयाँ, मेरा मन डोले
माथे की बिंदिया, होंठों की लाली
कानों की बाली क्या बोले?
जब-जब देखूँ तुझको, सैयाँ, मेरा मन डोले
जब-जब देखूँ तुझको, सैयाँ, मेरा मन डोले
आ, गोरी, लाज वाला घूँघट मैं खोल दूँ
कहती है प्रीत, सारी बातें मैं बोल दूँ
आ, गोरी, लाज वाला घूँघट मैं खोल दूँ
कहती है प्रीत, सारी बातें मैं बोल दूँ
लिपटा है चैन मेरा चुनरी के रंग में
ख़ुशबू तेरी बसी है मेरे इस अंग में
ख़ुशबू तेरी बसी है मेरे इस अंग में
आँखों का कजरा, बालों का गजरा
आँखों का कजरा, बालों का गजरा
साँसों का भँवरा क्या बोले?
जब-जब देखूँ तुझको, सैयाँ, मेरा मन डोले
जब-जब देखूँ तुझको, सैयाँ, मेरा मन डोले
मैं अपनी माँग भर लूँ प्रीतम के प्यार से
आजा, तुझको सजा दूँ बाँहों के हार से
मैं अपनी माँग भर लूँ प्रीतम के प्यार से
आजा, तुझको सजा दूँ बाँहों के हार से
जब आए याद रब की, मैं तेरा नाम लूँ
मैं तेरी चाहतों से दिल का पैग़ाम लूँ
मैं तेरी चाहतों से दिल का पैग़ाम लूँ
पैरों की पायल, हाथों का कंगना
पैरों की पायल, हाथों का कंगना
ये चूड़ी, सजना, क्या बोले?
जब-जब देखूँ तुझको, सजनी, मेरा मन डोले
जब-जब देखूँ तुझको, सजनी, मेरा मन डोले
माथे की बिंदिया, होंठों की लाली
कानों की बाली क्या बोले?
जब-जब देखूँ तुझको, सैयाँ, मेरा मन डोले
जब-जब देखूँ तुझको, सैयाँ, मेरा मन डोले
Writer(s): Sameer Anjaan, Anand Chitragupta Shrivastava, Milind Chitragupta Shrivastava Lyrics powered by www.musixmatch.com