Maine Pyar Kar Liya Songtext
von Udit Narayan & Alka Yagnik
Maine Pyar Kar Liya Songtext
दिल-ए-नादान पे, इस बेईमान पे
हो, ऐतबार कर लिया, नहीं करना था
मैंने प्यार कर लिया, नहीं करना था
दिल-ए-नादान पे, इस बेईमान पे
हाँ, ऐतबार कर लिया, नहीं करना था
मैंने प्यार कर लिया, नहीं करना था
हम-तुम ना मिलते तो ठीक होता
ये दर्द ना दिल के नज़दीक होता
हम-तुम ना मिलते तो ठीक होता
ये दर्द ना दिल के नज़दीक होता
तुम से गले मिल के, तीर कोई दिल के
हो, आर-पार कर लिया, नहीं करना था
मैंने प्यार कर लिया, नहीं करना था
दिल-ए-नादान पे, इस बेईमान पे
हो, ऐतबार कर लिया, नहीं करना था
हो, मैंने प्यार कर लिया, नहीं करना था
इन सोए तूफ़ानों को जगाया
क्यूँ दिल के अरमानों को जगाया?
इन सोए तूफ़ानों को जगाया
क्यूँ दिल के अरमानों को जगाया?
जी और जान को, सारे जहान को
हो, बेक़रार कर लिया, नहीं करना था
मैंने प्यार कर लिया, नहीं करना था
आँसू ख़रीदें, मुस्कान दे दी
दिल क्या दिया, मैंने जान दे दी
आँसू ख़रीदें, मुस्कान दे दी
दिल क्या दिया, मैंने जान दे दी
इस रूप रंग को, अपने अंग-अंग को
हो, गुनेहगार कर लिया, नहीं करना था
मैंने प्यार कर लिया, नहीं करना था
दिल-ए-नादान पे, इस बेईमान पे
हो, ऐतबार कर लिया, नहीं करना था
मैंने प्यार कर लिया, नहीं करना था
हाँ, ऐतबार कर लिया, नहीं करना था
हो, मैंने प्यार कर लिया, नहीं करना था
हो, ऐतबार कर लिया, नहीं करना था
मैंने प्यार कर लिया, नहीं करना था
दिल-ए-नादान पे, इस बेईमान पे
हाँ, ऐतबार कर लिया, नहीं करना था
मैंने प्यार कर लिया, नहीं करना था
हम-तुम ना मिलते तो ठीक होता
ये दर्द ना दिल के नज़दीक होता
हम-तुम ना मिलते तो ठीक होता
ये दर्द ना दिल के नज़दीक होता
तुम से गले मिल के, तीर कोई दिल के
हो, आर-पार कर लिया, नहीं करना था
मैंने प्यार कर लिया, नहीं करना था
दिल-ए-नादान पे, इस बेईमान पे
हो, ऐतबार कर लिया, नहीं करना था
हो, मैंने प्यार कर लिया, नहीं करना था
इन सोए तूफ़ानों को जगाया
क्यूँ दिल के अरमानों को जगाया?
इन सोए तूफ़ानों को जगाया
क्यूँ दिल के अरमानों को जगाया?
जी और जान को, सारे जहान को
हो, बेक़रार कर लिया, नहीं करना था
मैंने प्यार कर लिया, नहीं करना था
आँसू ख़रीदें, मुस्कान दे दी
दिल क्या दिया, मैंने जान दे दी
आँसू ख़रीदें, मुस्कान दे दी
दिल क्या दिया, मैंने जान दे दी
इस रूप रंग को, अपने अंग-अंग को
हो, गुनेहगार कर लिया, नहीं करना था
मैंने प्यार कर लिया, नहीं करना था
दिल-ए-नादान पे, इस बेईमान पे
हो, ऐतबार कर लिया, नहीं करना था
मैंने प्यार कर लिया, नहीं करना था
हाँ, ऐतबार कर लिया, नहीं करना था
हो, मैंने प्यार कर लिया, नहीं करना था
Writer(s): Anand Bakshi, Laxmikant Kudalkar, Pyarelal Sharma Lyrics powered by www.musixmatch.com