Jo Bhi Kasmein Khai Thi Songtext
von Udit Narayan & Alka Yagnik
Jo Bhi Kasmein Khai Thi Songtext
जो भी कसमें खायी थीं हमने
वादा किया था जो मिल के
तूने ही जीवन में लाया था मेरे सवेरा
क्या तुम्हें याद है
क्या तुम्हें याद है
क्या तुम्हें याद है
दिन वो बड़े हसीन थे
रातें भी ख़ुशनसीब थीं
तूने ही जीवन में
लाया था मेरे सवेरा
क्या तुम्हें याद है
क्या तुम्हें याद है
क्या तुम्हें याद है
जागे-जागे रहते थे
खोये-खोये रहते थे
करते थे प्यार की बातें
कभी तन्हाई में
कभी पुरवाई में
होती थीं रोज़ मुलाकातें
तेरी इन बाहों में
तेरी पनाहों में
मैंने हर लम्हा गुज़ारा
तेरे इस चेहरे को
चाँद सुनहरे को
मैंने तो जिगर में उतारा
कितने तेरे क़रीब था
मैं तो तेरा नसीब था
होंठों पे रहता था
हर वक्त बस नाम तेरा
क्या तुम्हें याद है
हाँ मुझे याद है
हाँ मुझे याद है
दिन के उजालों में
ख़्वाबों-ख्यालों में
मैंने तुझे पल-पल देखा
मेरी ज़िन्दगानी तू
मेरी कहानी तू
तू है मेरे हाथों की रेखा
मैंने तुझे चाहा तो
अपना बनाया तो
तूने मुझे दिल में बसाया
प्यार के रंगों से
बहकी उमंगों से
तूने मेरा सपना सजाया
तेरे लबों को चूम के
बाहों में तेरी झूम के
मैंने बसाया था
आँखों में तेरे बसेरा
क्या तुम्हें याद है
हाँ मुझे याद है
हाँ मुझे याद है
जो भी कसमें
खायी थीं हमने
वादा किया था जो मिल के
तूने ही जीवन में लाया था मेरे सवेरा
क्या तुम्हें याद है
हाँ मुझे याद है
हाँ मुझे याद है
वादा किया था जो मिल के
तूने ही जीवन में लाया था मेरे सवेरा
क्या तुम्हें याद है
क्या तुम्हें याद है
क्या तुम्हें याद है
दिन वो बड़े हसीन थे
रातें भी ख़ुशनसीब थीं
तूने ही जीवन में
लाया था मेरे सवेरा
क्या तुम्हें याद है
क्या तुम्हें याद है
क्या तुम्हें याद है
जागे-जागे रहते थे
खोये-खोये रहते थे
करते थे प्यार की बातें
कभी तन्हाई में
कभी पुरवाई में
होती थीं रोज़ मुलाकातें
तेरी इन बाहों में
तेरी पनाहों में
मैंने हर लम्हा गुज़ारा
तेरे इस चेहरे को
चाँद सुनहरे को
मैंने तो जिगर में उतारा
कितने तेरे क़रीब था
मैं तो तेरा नसीब था
होंठों पे रहता था
हर वक्त बस नाम तेरा
क्या तुम्हें याद है
हाँ मुझे याद है
हाँ मुझे याद है
दिन के उजालों में
ख़्वाबों-ख्यालों में
मैंने तुझे पल-पल देखा
मेरी ज़िन्दगानी तू
मेरी कहानी तू
तू है मेरे हाथों की रेखा
मैंने तुझे चाहा तो
अपना बनाया तो
तूने मुझे दिल में बसाया
प्यार के रंगों से
बहकी उमंगों से
तूने मेरा सपना सजाया
तेरे लबों को चूम के
बाहों में तेरी झूम के
मैंने बसाया था
आँखों में तेरे बसेरा
क्या तुम्हें याद है
हाँ मुझे याद है
हाँ मुझे याद है
जो भी कसमें
खायी थीं हमने
वादा किया था जो मिल के
तूने ही जीवन में लाया था मेरे सवेरा
क्या तुम्हें याद है
हाँ मुझे याद है
हाँ मुझे याद है
Writer(s): Sameer Anjaan, Shravan Rathod, Nadeem Saifi Lyrics powered by www.musixmatch.com