Chupke Se Suun Songtext
von Udit Narayan & Alka Yagnik
Chupke Se Suun Songtext
चुपके से सुन इस पल की धुन
इस पल में जीवन सारा
सपनों की है दुनिया यही
मेरी आँखों से देखो ज़रा
चुपके से सुन इस पल की धुन
इस पल में जीवन सारा
सपनों की है दुनिया यही
मेरी आँखों से देखो ज़रा
(गहरा धुआँ हटने लगा, कोहरे छटे)
(देखो चारों तरफ़ अब नूर है जन्नत का)
उजली ज़मीं, नीला गगन
पानी पे बहता शिकारा
सपनों की है दुनिया यही
तेरी आँखों से मैंने देखा
चुपके से सुन इस पल की धुन
आशा के पर लगे, पंछी बन के मैं उड़ी
जिनकी थी आरज़ू, उन राहों से मैं जुड़ी
कुछ पा गई, कुछ खो गया
जाने मुझे क्या हो गया
जागी-जागी, सोई-सोई, रहती हूँ खोई-खोई
मेरी बेक़रारी कोई जाने ना, जाने ना
रुत है दीवानी बड़ी, छेड़े मुझे घड़ी-घड़ी
ऐसे में अनाड़ी दिल माने ना, माने ना
सपनों की है दुनिया यही
तेरी आँखों से मैंने देखा
चुपके से सुन इस पल की धुन
मौसम का हो गया जाने कैसा ये असर
चेहरे से अब तेरे हटती नहीं मेरी नज़र
कोई कहीं ना पास है
बस प्यार का एहसास है
ख़ुशबू का झोंका आए, हमें महका के जाए
हमको ना कुछ भी ख़बर है, ख़बर है
दूर शहनाई बजी, यादों की दुल्हन सजी
सीने पे तुम्हारे मेरा सर है, सर है
सपनों की है दुनिया यही
मेरी आँखों से देखो ज़रा
(गहरा धुआँ हटने लगा, कोहरे छटे)
(देखो चारों तरफ़ अब नूर है जन्नत का)
चुपके से सुन इस पल की धुन
इस पल में जीवन सारा
सपनों की है दुनिया यही
तेरी आँखों से मैंने देखा
चुपके से सुन इस पल की धुन
तेरी आँखों से मैंने देखा
चुपके से सुन...
तेरी आँखों से मैंने देखा
चुपके से सुन इस पल की धुन
इस पल में जीवन सारा
सपनों की है दुनिया यही
मेरी आँखों से देखो ज़रा
चुपके से सुन इस पल की धुन
इस पल में जीवन सारा
सपनों की है दुनिया यही
मेरी आँखों से देखो ज़रा
(गहरा धुआँ हटने लगा, कोहरे छटे)
(देखो चारों तरफ़ अब नूर है जन्नत का)
उजली ज़मीं, नीला गगन
पानी पे बहता शिकारा
सपनों की है दुनिया यही
तेरी आँखों से मैंने देखा
चुपके से सुन इस पल की धुन
आशा के पर लगे, पंछी बन के मैं उड़ी
जिनकी थी आरज़ू, उन राहों से मैं जुड़ी
कुछ पा गई, कुछ खो गया
जाने मुझे क्या हो गया
जागी-जागी, सोई-सोई, रहती हूँ खोई-खोई
मेरी बेक़रारी कोई जाने ना, जाने ना
रुत है दीवानी बड़ी, छेड़े मुझे घड़ी-घड़ी
ऐसे में अनाड़ी दिल माने ना, माने ना
सपनों की है दुनिया यही
तेरी आँखों से मैंने देखा
चुपके से सुन इस पल की धुन
मौसम का हो गया जाने कैसा ये असर
चेहरे से अब तेरे हटती नहीं मेरी नज़र
कोई कहीं ना पास है
बस प्यार का एहसास है
ख़ुशबू का झोंका आए, हमें महका के जाए
हमको ना कुछ भी ख़बर है, ख़बर है
दूर शहनाई बजी, यादों की दुल्हन सजी
सीने पे तुम्हारे मेरा सर है, सर है
सपनों की है दुनिया यही
मेरी आँखों से देखो ज़रा
(गहरा धुआँ हटने लगा, कोहरे छटे)
(देखो चारों तरफ़ अब नूर है जन्नत का)
चुपके से सुन इस पल की धुन
इस पल में जीवन सारा
सपनों की है दुनिया यही
तेरी आँखों से मैंने देखा
चुपके से सुन इस पल की धुन
तेरी आँखों से मैंने देखा
चुपके से सुन...
तेरी आँखों से मैंने देखा
चुपके से सुन इस पल की धुन
Writer(s): Shankar Mahadevan, Ehsaan Noorani, Aloysuis Peter Mendonsa Lyrics powered by www.musixmatch.com