Aa Jee Le Ik Pal Mein Songtext
von Udit Narayan & Alka Yagnik
Aa Jee Le Ik Pal Mein Songtext
मौसम ने कहा फूलों से
फूलों ने कहा खुशबू से
खुशबू ने कहा भँवरों से
भँवरों ने कहा शबनम से
"रह जाएँगी ये निशानियाँ, रहें ना रहें हम
आ, जी लें एक पल में १०० जनम
आ, जी लें एक पल में १०० जनम
आ, जी लें एक पल में १०० जनम"
रह जाएँगी ये निशानियाँ, रहें ना रहें हम
आ, जी लें एक पल में १०० जनम
आ, जी लें एक पल में १०० जनम
आ, जी लें एक पल में १०० जनम
तमन्ना जगा के तूने हमें जीना सिखाया
तमन्ना जगा के तूने हमें जीना सिखाया
तनहा थी हर लमहा मैं, तूने अरमानों को जगाया
ये सिलसिले, ये दास्ताँ कभी होंगे ना ख़तम
आ, जी लें एक पल में १०० जनम
आ, जी लें एक पल में १०० जनम
एक नज़र क्या मिली, बदले हैं सारे नज़ारे
एक नज़र क्या मिली, बदले हैं सारे नज़ारे
दो क़दम क्या चलें, मिल गए हम को सहारे
ये आरज़ू, ये जुस्तजू, कहीं हो ना मेरा भरम
आ, जी लें एक पल में १०० जनम
आ, जी लें एक पल में १०० जनम
रह जाएँगी ये निशानियाँ, रहें ना रहें हम
आ, जी लें एक पल में १०० जनम
आ, जी लें एक पल में १०० जनम
आ, जी लें एक पल में १०० जनम
फूलों ने कहा खुशबू से
खुशबू ने कहा भँवरों से
भँवरों ने कहा शबनम से
"रह जाएँगी ये निशानियाँ, रहें ना रहें हम
आ, जी लें एक पल में १०० जनम
आ, जी लें एक पल में १०० जनम
आ, जी लें एक पल में १०० जनम"
रह जाएँगी ये निशानियाँ, रहें ना रहें हम
आ, जी लें एक पल में १०० जनम
आ, जी लें एक पल में १०० जनम
आ, जी लें एक पल में १०० जनम
तमन्ना जगा के तूने हमें जीना सिखाया
तमन्ना जगा के तूने हमें जीना सिखाया
तनहा थी हर लमहा मैं, तूने अरमानों को जगाया
ये सिलसिले, ये दास्ताँ कभी होंगे ना ख़तम
आ, जी लें एक पल में १०० जनम
आ, जी लें एक पल में १०० जनम
एक नज़र क्या मिली, बदले हैं सारे नज़ारे
एक नज़र क्या मिली, बदले हैं सारे नज़ारे
दो क़दम क्या चलें, मिल गए हम को सहारे
ये आरज़ू, ये जुस्तजू, कहीं हो ना मेरा भरम
आ, जी लें एक पल में १०० जनम
आ, जी लें एक पल में १०० जनम
रह जाएँगी ये निशानियाँ, रहें ना रहें हम
आ, जी लें एक पल में १०० जनम
आ, जी लें एक पल में १०० जनम
आ, जी लें एक पल में १०० जनम
Writer(s): Sanjay Chhel Lyrics powered by www.musixmatch.com