Sach Hui Songtext
von Sunidhi Chauhan
Sach Hui Songtext
प्यार दे कर तूने दी है मुझको ज़िंदगी
तू मिला है तो मिली है मुझको हर खुशी
तेरी नज़र में जब से ली है पनाह इस दिल ने
तब से यूँ लगने लगा
सच हुई (सच हुई)
सच हुई, मैं सच हुई
ख़्वाब थे (ख़्वाब थे)
तेरे लिए मैं सच हुई
कोई ख़याल थी या परछाई कोई
शायद सवाल थी में धुँधलाई कोई
तूने मुझे पहचाना, मुझे जाना, मुझे अपना लिया
मेरा मतलब तूने मुझे समझा दिया
सच हुई (सच हुई)
सच हुई, मैं सच हुई
ख़्वाब थे (ख़्वाब थे)
तेरे लिए मैं सच हुई
कोई गिला नहीं अब तो नसीब से
जाना है मैंने जो तुझको करीब से
पाया है जो तुझको मैंने पा लिया है खुशियों का जहाँ
तेरी नज़रों में खुद को पा लिया यहाँ
सच हुई (सच हुई)
सच हुई, मैं सच हुई
ख़्वाब थे (ख़्वाब थे)
तेरे लिए मैं सच हुई
प्यार दे कर तूने दी है मुझको ज़िंदगी
तू मिला है तो मिली है मुझको हर खुशी
तेरी नज़र में जब से ली है पनाह इस दिल ने
तब से यूँ लगने लगा
सच हुई (सच हुई)
सच हुई, मैं सच हुई
ख़्वाब थे (ख़्वाब थे)
तेरे लिए मैं सच हुई
सच हुई (सच हुई)
सच हुई, मैं सच हुई
ख़्वाब थे (ख़्वाब थे)
तेरे लिए मैं सच हुई
तू मिला है तो मिली है मुझको हर खुशी
तेरी नज़र में जब से ली है पनाह इस दिल ने
तब से यूँ लगने लगा
सच हुई (सच हुई)
सच हुई, मैं सच हुई
ख़्वाब थे (ख़्वाब थे)
तेरे लिए मैं सच हुई
कोई ख़याल थी या परछाई कोई
शायद सवाल थी में धुँधलाई कोई
तूने मुझे पहचाना, मुझे जाना, मुझे अपना लिया
मेरा मतलब तूने मुझे समझा दिया
सच हुई (सच हुई)
सच हुई, मैं सच हुई
ख़्वाब थे (ख़्वाब थे)
तेरे लिए मैं सच हुई
कोई गिला नहीं अब तो नसीब से
जाना है मैंने जो तुझको करीब से
पाया है जो तुझको मैंने पा लिया है खुशियों का जहाँ
तेरी नज़रों में खुद को पा लिया यहाँ
सच हुई (सच हुई)
सच हुई, मैं सच हुई
ख़्वाब थे (ख़्वाब थे)
तेरे लिए मैं सच हुई
प्यार दे कर तूने दी है मुझको ज़िंदगी
तू मिला है तो मिली है मुझको हर खुशी
तेरी नज़र में जब से ली है पनाह इस दिल ने
तब से यूँ लगने लगा
सच हुई (सच हुई)
सच हुई, मैं सच हुई
ख़्वाब थे (ख़्वाब थे)
तेरे लिए मैं सच हुई
सच हुई (सच हुई)
सच हुई, मैं सच हुई
ख़्वाब थे (ख़्वाब थे)
तेरे लिए मैं सच हुई
Writer(s): Vishal Dadlani, Shekhar Hasmukh Ravjiani Lyrics powered by www.musixmatch.com