Teri Sharan Mein Songtext
von Sonu Nigam
Teri Sharan Mein Songtext
तेरी शरण में आए, राम
तेरी शरण में आए, राम
कोटी वंदना, कोटी प्रणाम
कोटी वंदना, कोटी प्रणाम
जाऊँ कहाँ तज चरण तुम्हारे?
जाऊँ कहाँ तज चरण तुम्हारे?
इन्हीं में चारों धाम
तेरी शरण में आए, राम
तेरी शरण में आए, राम
तेरे नाम के सुमिरन से ही शीतल होता मन मेरा
राम नाम की अमृत वाणी से जीवित ये तन मेरा
पालनहार, जगत के स्वामी
पालनहार, जगत के स्वामी
कृपा करो मुझपर अ-विराम
तेरी शरण में आए, राम
तेरी शरण में आए, राम
आठों याम ये मेरी आँखें राम रूप दर्शन माँगें
मूरत की पूजा कर सोती अभिनंदन करके जागें
रोम-रोम में राम रमे हों
रोम-रोम में राम रमे हों
साँस-साँस में प्रभु का नाम
तेरी शरण में आए, राम
तेरी शरण में आए, राम
करूँ प्रार्थना, राम हमारे हृदय से दूर नहीं जाना
जब जीवन की संध्या आए, तारण हेतु चले आना
हो भक्तिमय पल-पल मेरा
हो भक्तिमय पल-पल मेरा
हो ईश्वरमय जीवन, श्याम
तेरी शरण में आए, राम
तेरी शरण में आए, राम
कोटी वंदना, कोटी प्रणाम
कोटी वंदना, कोटी प्रणाम
जाऊँ कहाँ तज चरण तुम्हारे?
जाऊँ कहाँ तज चरण तुम्हारे?
इन्हीं में चारों धाम
तेरी शरण में आए, राम
तेरी शरण में आए, राम
तेरी शरण में आए, राम
कोटी वंदना, कोटी प्रणाम
कोटी वंदना, कोटी प्रणाम
जाऊँ कहाँ तज चरण तुम्हारे?
जाऊँ कहाँ तज चरण तुम्हारे?
इन्हीं में चारों धाम
तेरी शरण में आए, राम
तेरी शरण में आए, राम
तेरे नाम के सुमिरन से ही शीतल होता मन मेरा
राम नाम की अमृत वाणी से जीवित ये तन मेरा
पालनहार, जगत के स्वामी
पालनहार, जगत के स्वामी
कृपा करो मुझपर अ-विराम
तेरी शरण में आए, राम
तेरी शरण में आए, राम
आठों याम ये मेरी आँखें राम रूप दर्शन माँगें
मूरत की पूजा कर सोती अभिनंदन करके जागें
रोम-रोम में राम रमे हों
रोम-रोम में राम रमे हों
साँस-साँस में प्रभु का नाम
तेरी शरण में आए, राम
तेरी शरण में आए, राम
करूँ प्रार्थना, राम हमारे हृदय से दूर नहीं जाना
जब जीवन की संध्या आए, तारण हेतु चले आना
हो भक्तिमय पल-पल मेरा
हो भक्तिमय पल-पल मेरा
हो ईश्वरमय जीवन, श्याम
तेरी शरण में आए, राम
तेरी शरण में आए, राम
कोटी वंदना, कोटी प्रणाम
कोटी वंदना, कोटी प्रणाम
जाऊँ कहाँ तज चरण तुम्हारे?
जाऊँ कहाँ तज चरण तुम्हारे?
इन्हीं में चारों धाम
तेरी शरण में आए, राम
तेरी शरण में आए, राम
Writer(s): Ravi Pawar, Ajay Jhingran Lyrics powered by www.musixmatch.com