Deewana Tera Songtext
von Sonu Nigam
Deewana Tera Songtext
दीवाना मैं हूँ दीवाना तेरा
दीवाना मैं हूँ दीवाना तेरा दीवाना
मौसम है मस्ताना
उसपे दिल दीवाना
दीवाना मैं हूँ दीवाना तेरा
दीवाना मैं हूँ दीवाना तेरा
मौसम है मस्ताना
उसपे दिल दीवाना
दीवाना तेरा तुझे ही बुलाये
ये मर्ज़ी तेरी
तू आये ना आये
दीवाना मैं हूँ दीवाना तेरा
दीवाना मैं हूँ दीवाना तेरा
मौसम है मस्ताना
उसपे दिल दीवाना
दीवाना तेरा तुझे ही बुलाये
ये मर्ज़ी तेरी
तू आये ना आये
याद तेरी आने लगी
जान जाने लगी है
हो के जुदा क्यों तू मुझे
आज़माने लगी है
ये भी तो सोच ले
दिल है शीशा मेरा
जाने कब टूट जाए
दीवाना तेरा तुझे ही बुलाये
ये मर्ज़ी तेरी
तू आये ना आये
प्यार तुझे जब से किया
भूल बैठा मैं सब को
तूने मगर जाना नहीं
धड़कनो की तलब को
हो मेरे एहसास में
तू ही तू बस गयी
कौन तुझको बताये
दीवाना तेरा तुझे ही बुलाये
ये मर्ज़ी तेरी
तू आये ना आये
दीवाना मैं हूँ दीवाना तेरा
दीवाना मैं हूँ दीवाना तेरा
मौसम है मस्ताना
उसपे दिल दीवाना
दीवाना तेरा तुझे ही बुलाये
ये मर्ज़ी तेरी
तू आये ना आये
दीवाना तेरा तुझे ही बुलाये
ये मर्ज़ी तेरी
तू आये ना आये
दीवाना मैं हूँ दीवाना तेरा दीवाना
मौसम है मस्ताना
उसपे दिल दीवाना
दीवाना मैं हूँ दीवाना तेरा
दीवाना मैं हूँ दीवाना तेरा
मौसम है मस्ताना
उसपे दिल दीवाना
दीवाना तेरा तुझे ही बुलाये
ये मर्ज़ी तेरी
तू आये ना आये
दीवाना मैं हूँ दीवाना तेरा
दीवाना मैं हूँ दीवाना तेरा
मौसम है मस्ताना
उसपे दिल दीवाना
दीवाना तेरा तुझे ही बुलाये
ये मर्ज़ी तेरी
तू आये ना आये
याद तेरी आने लगी
जान जाने लगी है
हो के जुदा क्यों तू मुझे
आज़माने लगी है
ये भी तो सोच ले
दिल है शीशा मेरा
जाने कब टूट जाए
दीवाना तेरा तुझे ही बुलाये
ये मर्ज़ी तेरी
तू आये ना आये
प्यार तुझे जब से किया
भूल बैठा मैं सब को
तूने मगर जाना नहीं
धड़कनो की तलब को
हो मेरे एहसास में
तू ही तू बस गयी
कौन तुझको बताये
दीवाना तेरा तुझे ही बुलाये
ये मर्ज़ी तेरी
तू आये ना आये
दीवाना मैं हूँ दीवाना तेरा
दीवाना मैं हूँ दीवाना तेरा
मौसम है मस्ताना
उसपे दिल दीवाना
दीवाना तेरा तुझे ही बुलाये
ये मर्ज़ी तेरी
तू आये ना आये
दीवाना तेरा तुझे ही बुलाये
ये मर्ज़ी तेरी
तू आये ना आये
Writer(s): Sajid-wajid, Faaiz Anwar Lyrics powered by www.musixmatch.com