Is Pal Songtext
von Sonu Nigam & Shreya Ghoshal
Is Pal Songtext
इस पल मैं हूँ या तुम भी हो?
या दोनों होके भी ना हैं?
क्यूँ हो, क्या हो, हो भी कि ना हो?
या कहना, सुनना मना है?
इस पल मैं हूँ या तुम भी हो?
या दोनों होके भी ना हैं?
तुम्हें देख के याद आई वही बिसरी कहानी
दीवाने का क़िस्सा या फिर एक दीवानी
दोनों संग-संग रहते हर दम
ऐसा ये मैंने सुना है
इस पल मैं हूँ या तुम भी हो?
या दोनों होके भी ना हैं?
क्यूँ हो, क्या हो, हो भी कि ना हो?
या कहना सुनना मना है?
इश्क़ हुआ...
तुम बता दो, याद कोई क्या पुरानी लेके आऊँ?
या निशानी देते जाऊँ, या कहानी लेके जाऊँ
या कि मन छोड़ दूँ, जाए ये जाता, जाता जहाँ है
इस पल मैं हूँ या तुम भी हो?
या दोनों होके भी ना हैं?
क्यूँ हो, क्या हो, हो भी कि ना हो?
या कहना, सुनना मना है?
इस पल मैं हूँ...
या दोनों होके भी ना हैं?
क्यूँ हो, क्या हो, हो भी कि ना हो?
या कहना, सुनना मना है?
इस पल मैं हूँ या तुम भी हो?
या दोनों होके भी ना हैं?
तुम्हें देख के याद आई वही बिसरी कहानी
दीवाने का क़िस्सा या फिर एक दीवानी
दोनों संग-संग रहते हर दम
ऐसा ये मैंने सुना है
इस पल मैं हूँ या तुम भी हो?
या दोनों होके भी ना हैं?
क्यूँ हो, क्या हो, हो भी कि ना हो?
या कहना सुनना मना है?
इश्क़ हुआ...
तुम बता दो, याद कोई क्या पुरानी लेके आऊँ?
या निशानी देते जाऊँ, या कहानी लेके जाऊँ
या कि मन छोड़ दूँ, जाए ये जाता, जाता जहाँ है
इस पल मैं हूँ या तुम भी हो?
या दोनों होके भी ना हैं?
क्यूँ हो, क्या हो, हो भी कि ना हो?
या कहना, सुनना मना है?
इस पल मैं हूँ...
Writer(s): Piyush Mishra, Salim Merchant, Sulaiman Merchant Lyrics powered by www.musixmatch.com