Aaj Kal Zindagi Songtext
von Shankar–Ehsaan–Loy
Aaj Kal Zindagi Songtext
आजकल ज़िंदगी मुझसे है कह रही
तू जो मेरी माने तो चल दीवाने सपनों की राहों में तू
सारी खुशबुओं को, सारी रोशनी को ले-ले इन बाहों में तू
अब है तू जहाँ, दिन-रात सारे नये हैं
आरज़ू जवाँ, जज़्बात सारे नये हैं
नये रास्ते हैं तेरे वास्ते तो रहे क्यूँ पनाहो में तू?
Oh, हो, तेरे लिए नयी है ज़मी, नया आसमाँ
लिख दे हवाओं पे कोई नयी दास्ताँ
तेरे लिए नयी है ज़मी, नया आसमाँ
लिख दे हवाओं पे कोई नयी दास्ताँ
ज़िंदगी ने (ज़िंदगी ने) दस्तक दी तो (दस्तक दी तो)
दिल की सब खिड़कियाँ खुल गयी, हाँ, खुल गयी
होंठों पे जो (होंठों पे जो) जमी थी वो (जमी थी वो)
सारी ख़ामोशियाँ घुल गयी, हाँ, घुल गयी
कितने लम्हों ने मुझको जैसे हैराँ किया!
कितनी बातों ने दिल को आके है छू लिया!
चाहतें कई, है दिल में अब जगमगाई
राहतें कई, है मुझे कहने को आई
पहचाने सारी मुस्कानें, सारी भर ले निगाहों में तू
Oh, हो, तेरे लिए नयी है ज़मी, नया आसमाँ
लिख दे हवाओं पे कोई नयी दास्ताँ
तेरे लिए नयी है ज़मी, नया आसमाँ
लिख दे हवाओं पे कोई नयी दास्ताँ
तू जो मेरी माने तो चल दीवाने सपनों की राहों में तू
सारी खुशबुओं को, सारी रोशनी को ले-ले इन बाहों में तू
अब है तू जहाँ, दिन-रात सारे नये हैं
आरज़ू जवाँ, जज़्बात सारे नये हैं
नये रास्ते हैं तेरे वास्ते तो रहे क्यूँ पनाहो में तू?
Oh, हो, तेरे लिए नयी है ज़मी, नया आसमाँ
लिख दे हवाओं पे कोई नयी दास्ताँ
तेरे लिए नयी है ज़मी, नया आसमाँ
लिख दे हवाओं पे कोई नयी दास्ताँ
ज़िंदगी ने (ज़िंदगी ने) दस्तक दी तो (दस्तक दी तो)
दिल की सब खिड़कियाँ खुल गयी, हाँ, खुल गयी
होंठों पे जो (होंठों पे जो) जमी थी वो (जमी थी वो)
सारी ख़ामोशियाँ घुल गयी, हाँ, घुल गयी
कितने लम्हों ने मुझको जैसे हैराँ किया!
कितनी बातों ने दिल को आके है छू लिया!
चाहतें कई, है दिल में अब जगमगाई
राहतें कई, है मुझे कहने को आई
पहचाने सारी मुस्कानें, सारी भर ले निगाहों में तू
Oh, हो, तेरे लिए नयी है ज़मी, नया आसमाँ
लिख दे हवाओं पे कोई नयी दास्ताँ
तेरे लिए नयी है ज़मी, नया आसमाँ
लिख दे हवाओं पे कोई नयी दास्ताँ
Writer(s): Javed Akhtar, Ehsaan Noorani, Shankar Mahadevan, Aloyius Peter Mendonsa Lyrics powered by www.musixmatch.com