Tujhse Naraaz Nahin Zindagi (male) Songtext
von Rahul Dev Burman
Tujhse Naraaz Nahin Zindagi (male) Songtext
तुझसे नाराज़ नहीं, ज़िंदगी
हैरान हूँ मैं, हो, हैरान हूँ मैं
तेरे मासूम सवालों से
परेशान हूँ मैं, हो, परेशान हूँ मैं
तुझसे नाराज़ नहीं, ज़िंदगी
हैरान हूँ मैं, हो, हैरान हूँ मैं
तेरे मासूम सवालों से
परेशान हूँ मैं, हो, परेशान हूँ मैं
जीने के लिए सोचा ही नहीं, दर्द सँभालने होंगे
जीने के लिए सोचा ही नहीं, दर्द सँभालने होंगे
मुस्कुराए तो मुस्कुराने के कर्ज़ उतारने होंगे
हो, मुस्कुराऊँ कभी
तो लगता है जैसे होंठों पे कर्ज़ रखा है
हो, तुझसे नाराज़ नहीं, ज़िंदगी
हैरान हूँ मैं, हो, हैरान हूँ मैं
ज़िंदगी, तेरे ग़म ने हमें रिश्ते नए समझाए
ज़िंदगी, तेरे ग़म ने हमें रिश्ते नए समझाए
मिले जो हमें, धूप में मिले छाँव के ठंडे साए
हो, तुझसे नाराज़ नहीं, ज़िंदगी
हैरान हूँ मैं, हो, हैरान हूँ मैं
आज अगर भर आई है, बूँदें बरस जाएँगी
आज अगर भर आई है, बूँदें बरस जाएँगी
कल क्या पता किनके लिए आँखें तरस जाएँगे
हो, जाने कब गम हुआ
कहाँ खोया? एक आँसू छुपा के रखा था
हो, तुझसे नाराज़ नहीं, ज़िंदगी
हैरान हूँ मैं, हो, हैरान हूँ मैं
तेरे मासूम सवालों से
परेशान हूँ मैं, हो, परेशान हूँ मैं
हो, परेशान हूँ मैं
हो, परेशान हूँ मैं
हैरान हूँ मैं, हो, हैरान हूँ मैं
तेरे मासूम सवालों से
परेशान हूँ मैं, हो, परेशान हूँ मैं
तुझसे नाराज़ नहीं, ज़िंदगी
हैरान हूँ मैं, हो, हैरान हूँ मैं
तेरे मासूम सवालों से
परेशान हूँ मैं, हो, परेशान हूँ मैं
जीने के लिए सोचा ही नहीं, दर्द सँभालने होंगे
जीने के लिए सोचा ही नहीं, दर्द सँभालने होंगे
मुस्कुराए तो मुस्कुराने के कर्ज़ उतारने होंगे
हो, मुस्कुराऊँ कभी
तो लगता है जैसे होंठों पे कर्ज़ रखा है
हो, तुझसे नाराज़ नहीं, ज़िंदगी
हैरान हूँ मैं, हो, हैरान हूँ मैं
ज़िंदगी, तेरे ग़म ने हमें रिश्ते नए समझाए
ज़िंदगी, तेरे ग़म ने हमें रिश्ते नए समझाए
मिले जो हमें, धूप में मिले छाँव के ठंडे साए
हो, तुझसे नाराज़ नहीं, ज़िंदगी
हैरान हूँ मैं, हो, हैरान हूँ मैं
आज अगर भर आई है, बूँदें बरस जाएँगी
आज अगर भर आई है, बूँदें बरस जाएँगी
कल क्या पता किनके लिए आँखें तरस जाएँगे
हो, जाने कब गम हुआ
कहाँ खोया? एक आँसू छुपा के रखा था
हो, तुझसे नाराज़ नहीं, ज़िंदगी
हैरान हूँ मैं, हो, हैरान हूँ मैं
तेरे मासूम सवालों से
परेशान हूँ मैं, हो, परेशान हूँ मैं
हो, परेशान हूँ मैं
हो, परेशान हूँ मैं
Writer(s): Rahul Dev Burman, Gulzar Lyrics powered by www.musixmatch.com