Khud Se Naina Char Songtext
von Raghu Dixit
Khud Se Naina Char Songtext
कर ले, यार, तू पहले कर ले
कर ले प्यार तू पहले ख़ुद से
नैना चार तू कर ले ख़ुद से, यार
कर ले, यार, तू पहले कर ले
कर ले प्यार तू पहले ख़ुद से
नैना चार तू कर ले ख़ुद से, यार
पहली साँस से साँस आख़िरी, ख़ुद के साथ है रहना
यार, तू पहला ख़ुद का, दूजा है ख़ुदा
जिस्म है रूह का गहना, गहना रूह ने पहना
क़ीमती है ये गहना, नाज़ तू इसपे करना
हसीन ये राहें सौबतों की ना टिके
रातों में अपनी परछाई भी ना दिखे
जादुई नैनों के धागों से बाद में जुड़ना
जुड़ना है पहले ख़ुद से, यार
तू कर ले, यार, ख़ुद से नैना चार, ख़ुद से नैना चार
फ़िर सारा संसार
तू कर ले, यार, ख़ुद से पहले प्यार, ख़ुद से पहले प्यार
फ़िर सारा संसार, हो
घाट-घाट के क़िस्से सब अफ़सानों में ढला
धूप में भीगा और बरसातों में जला
एक-एक साँस सूखे पत्तों सी झड़े
बाग़ ये रंग का रंग सबका है जुदा
पहले तन्हा ख़ुद में रहना, फ़िर उसके दिल में बहना
जब उसके दिल का दरवाज़ा वो बंद हो जाएगा
आएगा अपनी छाँव में ही तू थका
पाएगा चैना अपने गाँव में, मनचला
घर का तू रस्ता पहले पक्का कर ले, यार
सबसे पहले कर ख़ुद से प्यार
तू कर ले, यार, ख़ुद से नैना चार, ख़ुद से नैना चार
फ़िर सारा संसार
तू कर ले, यार, ख़ुद से पहले प्यार, ख़ुद से पहले प्यार
फ़िर सारा संसार, हो
कर ले, यार, तू पहले कर ले
कर ले प्यार तू पहले ख़ुद से
नैना चार तू कर ले ख़ुद से, यार
कर ले, यार, तू पहले कर ले
कर ले प्यार तू पहले ख़ुद से
नैना चार तू कर ले ख़ुद से, यार
कर ले, यार, तू पहले कर ले
कर ले प्यार तू पहले ख़ुद से
नैना चार तू कर ले ख़ुद से, यार
कर ले, यार, तू पहले कर ले
कर ले प्यार तू पहले ख़ुद से
नैना चार तू कर ले ख़ुद से, यार
कर ले प्यार तू पहले ख़ुद से
नैना चार तू कर ले ख़ुद से, यार
कर ले, यार, तू पहले कर ले
कर ले प्यार तू पहले ख़ुद से
नैना चार तू कर ले ख़ुद से, यार
पहली साँस से साँस आख़िरी, ख़ुद के साथ है रहना
यार, तू पहला ख़ुद का, दूजा है ख़ुदा
जिस्म है रूह का गहना, गहना रूह ने पहना
क़ीमती है ये गहना, नाज़ तू इसपे करना
हसीन ये राहें सौबतों की ना टिके
रातों में अपनी परछाई भी ना दिखे
जादुई नैनों के धागों से बाद में जुड़ना
जुड़ना है पहले ख़ुद से, यार
तू कर ले, यार, ख़ुद से नैना चार, ख़ुद से नैना चार
फ़िर सारा संसार
तू कर ले, यार, ख़ुद से पहले प्यार, ख़ुद से पहले प्यार
फ़िर सारा संसार, हो
घाट-घाट के क़िस्से सब अफ़सानों में ढला
धूप में भीगा और बरसातों में जला
एक-एक साँस सूखे पत्तों सी झड़े
बाग़ ये रंग का रंग सबका है जुदा
पहले तन्हा ख़ुद में रहना, फ़िर उसके दिल में बहना
जब उसके दिल का दरवाज़ा वो बंद हो जाएगा
आएगा अपनी छाँव में ही तू थका
पाएगा चैना अपने गाँव में, मनचला
घर का तू रस्ता पहले पक्का कर ले, यार
सबसे पहले कर ख़ुद से प्यार
तू कर ले, यार, ख़ुद से नैना चार, ख़ुद से नैना चार
फ़िर सारा संसार
तू कर ले, यार, ख़ुद से पहले प्यार, ख़ुद से पहले प्यार
फ़िर सारा संसार, हो
कर ले, यार, तू पहले कर ले
कर ले प्यार तू पहले ख़ुद से
नैना चार तू कर ले ख़ुद से, यार
कर ले, यार, तू पहले कर ले
कर ले प्यार तू पहले ख़ुद से
नैना चार तू कर ले ख़ुद से, यार
कर ले, यार, तू पहले कर ले
कर ले प्यार तू पहले ख़ुद से
नैना चार तू कर ले ख़ुद से, यार
कर ले, यार, तू पहले कर ले
कर ले प्यार तू पहले ख़ुद से
नैना चार तू कर ले ख़ुद से, यार
Writer(s): Raghu Dixit Lyrics powered by www.musixmatch.com