Yeh Dooriyan Songtext
von Pritam
Yeh Dooriyan Songtext
सच कहूँ तो होंठ जलते मेरे
चुप रहूँ तो साँस ही ना आए
मुश्किल है बहुत ही अब छुपाना या बताना
ज़्यादा पास आना है असल में दूर जाना
मेरे साथ मेरे ज़ख्म भी हैं, दर्द भी हैं
जिनसे है बिगड़ता जो भी चाहूँ मैं बनाना
मुझे नज़दीकियों से मिली...
ये दूरियाँ, ये दूरियाँ
ना शिकायत है तुझे, शिकायत ना मुझे
मगर दूरी है
क्या भला रोके हमें? बढ़ें ना क्यूँ क़दम
अगर दूरी है?
पूछूँ तेरे बारे चढ़ते दिन से, शाम से भी
ना है चैन तेरी याद से भी, नाम से भी
"ऐसा क्यूँ हुआ है?" ये पता है, जानते हैं
तुझ से भी मोहब्बत, है मोहब्बत काम से भी
यूँ ही नज़दीकियों में रही ये दूरियाँ
ये दूरियाँ, ये दूरियाँ, ये दूरियाँ, ओ, ये दूरियाँ
चुप रहूँ तो साँस ही ना आए
मुश्किल है बहुत ही अब छुपाना या बताना
ज़्यादा पास आना है असल में दूर जाना
मेरे साथ मेरे ज़ख्म भी हैं, दर्द भी हैं
जिनसे है बिगड़ता जो भी चाहूँ मैं बनाना
मुझे नज़दीकियों से मिली...
ये दूरियाँ, ये दूरियाँ
ना शिकायत है तुझे, शिकायत ना मुझे
मगर दूरी है
क्या भला रोके हमें? बढ़ें ना क्यूँ क़दम
अगर दूरी है?
पूछूँ तेरे बारे चढ़ते दिन से, शाम से भी
ना है चैन तेरी याद से भी, नाम से भी
"ऐसा क्यूँ हुआ है?" ये पता है, जानते हैं
तुझ से भी मोहब्बत, है मोहब्बत काम से भी
यूँ ही नज़दीकियों में रही ये दूरियाँ
ये दूरियाँ, ये दूरियाँ, ये दूरियाँ, ओ, ये दूरियाँ
Writer(s): Pritam Chakraborty, Irshad Kamil Lyrics powered by www.musixmatch.com