Roop Nagar Ki Rani Hoon Songtext
von Poornima
Roop Nagar Ki Rani Hoon Songtext
रूप नगर की रानी हूँ
मुझे हाथ ना लगाना, रे बाबू
रूप नगर की रानी हूँ
मुझे हाथ ना लगाना, रे बाबू
जलती शोख़ जवानी हूँ
मेरे पास नहीं आना, रे बाबू
जादू भरी मेरी निगाहें
शोला बदन, क़ातिल अदाएँ
रु-बा-बा-रु
रूप नगर की रानी हूँ
मुझे हाथ ना लगाना, रे बाबू
जलती शोख़ जवानी हूँ
मेरे पास नहीं आना, रे बाबू
साँसों में जगी अगन, टूटने लगा बदन
नस-नस में चढ़ने लगा ज़हर
क्या कहूँ, क्या दर्द है, दर्द तो बेदर्द है
संगदिल, तुझ को नहीं ख़बर
काले घने ज़ुल्फ़ों के साएँ
मुझ से कोई बचके ना जाए
रु-बा-बा-रु
Hey, रूप नगर की रानी हूँ
मुझे हाथ ना लगाना, रे बाबू
जलती शोख़ जवानी हूँ
मेरे पास नहीं आना, रे बाबू
ज़ालिमा, हाय, मैं मर गई, बेख़ुदी क्यूँ, ओय, बढ़ गई?
होश में भी बहके मेरे क़दम
ये चुभन और ये तपन, जल रहा है मेरा तन
प्यास मेरी जाने ना, बेरहम
कहने लगी रातें सुहानी
सब से जुदा मेरी कहानी
रु-बा-बा-रु
ओय, रूप नगर की रानी हूँ
मुझे हाथ ना लगाना, रे बाबू
जलती शोख़ जवानी हूँ
मेरे पास नहीं आना, रे बाबू
जादू भरी मेरी निगाहें
शोला बदन, क़ातिल अदाएँ
रु-बा-बा-रु
रु-बा-बा-रु
मुझे हाथ ना लगाना, रे बाबू
रूप नगर की रानी हूँ
मुझे हाथ ना लगाना, रे बाबू
जलती शोख़ जवानी हूँ
मेरे पास नहीं आना, रे बाबू
जादू भरी मेरी निगाहें
शोला बदन, क़ातिल अदाएँ
रु-बा-बा-रु
रूप नगर की रानी हूँ
मुझे हाथ ना लगाना, रे बाबू
जलती शोख़ जवानी हूँ
मेरे पास नहीं आना, रे बाबू
साँसों में जगी अगन, टूटने लगा बदन
नस-नस में चढ़ने लगा ज़हर
क्या कहूँ, क्या दर्द है, दर्द तो बेदर्द है
संगदिल, तुझ को नहीं ख़बर
काले घने ज़ुल्फ़ों के साएँ
मुझ से कोई बचके ना जाए
रु-बा-बा-रु
Hey, रूप नगर की रानी हूँ
मुझे हाथ ना लगाना, रे बाबू
जलती शोख़ जवानी हूँ
मेरे पास नहीं आना, रे बाबू
ज़ालिमा, हाय, मैं मर गई, बेख़ुदी क्यूँ, ओय, बढ़ गई?
होश में भी बहके मेरे क़दम
ये चुभन और ये तपन, जल रहा है मेरा तन
प्यास मेरी जाने ना, बेरहम
कहने लगी रातें सुहानी
सब से जुदा मेरी कहानी
रु-बा-बा-रु
ओय, रूप नगर की रानी हूँ
मुझे हाथ ना लगाना, रे बाबू
जलती शोख़ जवानी हूँ
मेरे पास नहीं आना, रे बाबू
जादू भरी मेरी निगाहें
शोला बदन, क़ातिल अदाएँ
रु-बा-बा-रु
रु-बा-बा-रु
Writer(s): Sameer Anjaan, Sameer Sen, Dilip Sen Lyrics powered by www.musixmatch.com