Aaj Mausam Bada Beimaan Hai Songtext
von Laxmikant Pyarelal
Aaj Mausam Bada Beimaan Hai Songtext
आज मौसम बड़ा बेईमान है
बड़ा बेईमान है आज मौसम
आनेवाला कोई तूफान है
कोई तूफान है, आज मौसम
क्या हुआ है, हुआ कुछ नहीं है
बात क्या है, पता कुछ नहीं है
मुझ से कोई खता हो गयी तो
इस में मेरी खता कुछ नहीं है
खूबसूरत है तू, रुत जवान है
काली काली घटा डर रही है
ठंडी आहें हवा भर रही है
सबको क्या क्या गुमा हो रहे है
हर कली हम पे शक कर रही है
फूलों का दिल भी कुछ बदगुमान है
ऐ मेरे यार, ऐ हुस्नवाले
दिल किया मैने तेरे हवाले
तेरी मर्ज़ी पे अब बात ठहरी
जीने दे चाहे तू मार डाले
तेरे हाथों में अब मेरी जान है
बड़ा बेईमान है आज मौसम
आनेवाला कोई तूफान है
कोई तूफान है, आज मौसम
क्या हुआ है, हुआ कुछ नहीं है
बात क्या है, पता कुछ नहीं है
मुझ से कोई खता हो गयी तो
इस में मेरी खता कुछ नहीं है
खूबसूरत है तू, रुत जवान है
काली काली घटा डर रही है
ठंडी आहें हवा भर रही है
सबको क्या क्या गुमा हो रहे है
हर कली हम पे शक कर रही है
फूलों का दिल भी कुछ बदगुमान है
ऐ मेरे यार, ऐ हुस्नवाले
दिल किया मैने तेरे हवाले
तेरी मर्ज़ी पे अब बात ठहरी
जीने दे चाहे तू मार डाले
तेरे हाथों में अब मेरी जान है
Writer(s): Anand Bakshi, Kudalkar Laxmikant, Pyarelal Ramprasad Sharma Lyrics powered by www.musixmatch.com