Thehra Hai Yeh Sama Songtext
von Kumar Sanu & Alka Yagnik
Thehra Hai Yeh Sama Songtext
ठहरा है ये समाँ, हम-तुम दोनों यहाँ
चुप-चुप है ये ज़मी, चुप-चुप है आसमाँ
सोया है ये जहाँ, जागे है दिल जवाँ
कुछ-कुछ हुआ है क्या? हाँ-हाँ, ज़रा-ज़रा
धड़कन ने कुछ कहा, क्या तूने वो सुना?
मेरा कोई ना था, मैंने तुझे चुना
ढलने को रात है, डर की क्या बात है
साँसों में झूल जा, दुनिया को भूल जा
ठहरा है ये समाँ, हम-तुम दोनों यहाँ
चुप-चुप है ये ज़मी, चुप-चुप है आसमाँ
चाहत में क्या मिला? माँगी थी जो दुआ
हम-तुम को पा गए, जन्नत में आ गए
रुकते है क्यूँ क़दम? घबरा रहे है हम
घबराना कैसा जी? शरमा रहे है हम
क्यूँ आँखें बंद है? क्या हम पसंद है?
अब आ भी जा सनम, कुछ ना कहेंगे हम
चुप-चुप है ये ज़मी, चुप-चुप है आसमाँ
सोया है ये जहाँ, जागे है दिल जवाँ
कुछ-कुछ हुआ है क्या? हाँ-हाँ, ज़रा-ज़रा
धड़कन ने कुछ कहा, क्या तूने वो सुना?
मेरा कोई ना था, मैंने तुझे चुना
ढलने को रात है, डर की क्या बात है
साँसों में झूल जा, दुनिया को भूल जा
ठहरा है ये समाँ, हम-तुम दोनों यहाँ
चुप-चुप है ये ज़मी, चुप-चुप है आसमाँ
चाहत में क्या मिला? माँगी थी जो दुआ
हम-तुम को पा गए, जन्नत में आ गए
रुकते है क्यूँ क़दम? घबरा रहे है हम
घबराना कैसा जी? शरमा रहे है हम
क्यूँ आँखें बंद है? क्या हम पसंद है?
अब आ भी जा सनम, कुछ ना कहेंगे हम
Writer(s): Anu Malik, Rahat Indori Lyrics powered by www.musixmatch.com