Maine Dil Bhar Ke Dekhu Tumhe Songtext
von Kumar Sanu & Alka Yagnik
Maine Dil Bhar Ke Dekhu Tumhe Songtext
मैं दिल भर के देखूँ तुम्हें
तुम दिल भर के देखो हमें
आज ज़ुबाँ से बात ना हो
तुम्हें मेरी क़सम (तुम्हें मेरी क़सम)
मैं दिल भर के देखूँ तुम्हें
तुम दिल भर के देखो हमें
आज ज़ुबाँ से बात ना हो
तुम्हें मेरी क़सम (तुम्हें मेरी क़सम)
तुम से मिल के, ओ, मेरे सनम
मेरे दिल का चमन खिल जाता है
मुझे तेरी हसीं सूरत के सिवा
कुछ और नज़र नहीं आता है
तुम से मिल के, ओ, मेरे सनम
मेरे दिल का चमन खिल जाता है
मुझे तेरी हसीं सूरत के सिवा
कुछ और नज़र नहीं आता है
दिल की पनाहों में आ जाओ तुम
साँसों में मेरी समा जाओ तुम
आज ज़ुबाँ से बात ना हो
तुम्हें मेरी क़सम (तुम्हें मेरी क़सम)
मैं दिल भर के देखूँ तुम्हें
तुम दिल भर के देखो हमें
हो, आज ज़ुबाँ से बात ना हो
तुम्हें मेरी क़सम (तुम्हें मेरी क़सम)
एक-दूजे को पास आने दो
अब दिलों की प्यास बुझाने दो
बहके-बहके दिल के अरमाँ
जो होता है हो जाने दो
एक-दूजे को पास आने दो
अब दिलों की प्यास बुझाने दो
बहके-बहके दिल के अरमाँ
जो होता है हो जाने दो
आज मैं ना रोकूँ तुम्हें
आज तुम ना रोको हमें
आज ज़ुबाँ से बात ना हो
तुम्हें मेरी क़सम (तुम्हें मेरी क़सम)
मैं दिल भर के देखूँ तुम्हें
तुम दिल भर के देखो हमें
आज ज़ुबाँ से बात ना हो
तुम्हें मेरी क़सम (तुम्हें मेरी क़सम)
Mmm-hmm-hmm-hmm
Hmm-hmm (la-la-la-la)
Hey, hey, hey, hey
Hey, hey (la-la-la-la-la)
आज ज़ुबाँ से बात ना हो
तुम दिल भर के देखो हमें
आज ज़ुबाँ से बात ना हो
तुम्हें मेरी क़सम (तुम्हें मेरी क़सम)
मैं दिल भर के देखूँ तुम्हें
तुम दिल भर के देखो हमें
आज ज़ुबाँ से बात ना हो
तुम्हें मेरी क़सम (तुम्हें मेरी क़सम)
तुम से मिल के, ओ, मेरे सनम
मेरे दिल का चमन खिल जाता है
मुझे तेरी हसीं सूरत के सिवा
कुछ और नज़र नहीं आता है
तुम से मिल के, ओ, मेरे सनम
मेरे दिल का चमन खिल जाता है
मुझे तेरी हसीं सूरत के सिवा
कुछ और नज़र नहीं आता है
दिल की पनाहों में आ जाओ तुम
साँसों में मेरी समा जाओ तुम
आज ज़ुबाँ से बात ना हो
तुम्हें मेरी क़सम (तुम्हें मेरी क़सम)
मैं दिल भर के देखूँ तुम्हें
तुम दिल भर के देखो हमें
हो, आज ज़ुबाँ से बात ना हो
तुम्हें मेरी क़सम (तुम्हें मेरी क़सम)
एक-दूजे को पास आने दो
अब दिलों की प्यास बुझाने दो
बहके-बहके दिल के अरमाँ
जो होता है हो जाने दो
एक-दूजे को पास आने दो
अब दिलों की प्यास बुझाने दो
बहके-बहके दिल के अरमाँ
जो होता है हो जाने दो
आज मैं ना रोकूँ तुम्हें
आज तुम ना रोको हमें
आज ज़ुबाँ से बात ना हो
तुम्हें मेरी क़सम (तुम्हें मेरी क़सम)
मैं दिल भर के देखूँ तुम्हें
तुम दिल भर के देखो हमें
आज ज़ुबाँ से बात ना हो
तुम्हें मेरी क़सम (तुम्हें मेरी क़सम)
Mmm-hmm-hmm-hmm
Hmm-hmm (la-la-la-la)
Hey, hey, hey, hey
Hey, hey (la-la-la-la-la)
आज ज़ुबाँ से बात ना हो
Writer(s): Bappi Lahiri, K. K. Verma Lyrics powered by www.musixmatch.com