Lakhon Haseen Songtext
von Kumar Sanu & Alka Yagnik
Lakhon Haseen Songtext
ला-ला-ला, ला-ला, ला-ला-ला
ला-ला-ला-ला, ला-ला-ला-ला
बस आप पहली बार दिल में उतर गए
लाखों हसीन मेरी नज़र से गुज़र गए
बस आप पहली बार दिल में उतर गए
लाखों जवान मेरी नज़र से गुज़र गए
बस आप पहली बार दिल में उतर गए
लाखों हसीन मेरी नज़र से गुज़र गए
तन्हा था रात-दिन मैं आप के बिना
हर एक पल आप की दिल को तलाश थी
एक रोज़ मिलेंगे आप, कहती थीं धड़कनें
बेताब ज़िंदगी को मिलने की आस थी
मिलने से आप के हम तो निखर गए
बस आप पहली बार दिल में उतर गए
लाखों जवान मेरी नज़र से गुज़र गए
चाहत में आप की छाया है वो नशा
मैं नाम आप का लिखता हूँ हर जगह
देंगे ना दिल किसी को, ये खाई थी क़सम
देखा जो आप को तो तोड़ दी क़सम
दीवाना हमको आप एक पल में कर गए
बस आप पहली बार दिल में उतर गए
ला-ला-ला-ला, ला-ला-ला-ला
बस आप पहली बार दिल में उतर गए
लाखों हसीन मेरी नज़र से गुज़र गए
बस आप पहली बार दिल में उतर गए
लाखों जवान मेरी नज़र से गुज़र गए
बस आप पहली बार दिल में उतर गए
लाखों हसीन मेरी नज़र से गुज़र गए
तन्हा था रात-दिन मैं आप के बिना
हर एक पल आप की दिल को तलाश थी
एक रोज़ मिलेंगे आप, कहती थीं धड़कनें
बेताब ज़िंदगी को मिलने की आस थी
मिलने से आप के हम तो निखर गए
बस आप पहली बार दिल में उतर गए
लाखों जवान मेरी नज़र से गुज़र गए
चाहत में आप की छाया है वो नशा
मैं नाम आप का लिखता हूँ हर जगह
देंगे ना दिल किसी को, ये खाई थी क़सम
देखा जो आप को तो तोड़ दी क़सम
दीवाना हमको आप एक पल में कर गए
बस आप पहली बार दिल में उतर गए
Writer(s): Anu Malik, Anwar Sagar Lyrics powered by www.musixmatch.com