Songtexte.com Drucklogo

Hote Hote Pyaar Ho Gaya Songtext
von Kumar Sanu & Alka Yagnik

Hote Hote Pyaar Ho Gaya Songtext

ए दिल दीवाने ए दिल दीवाने
ए दिल दीवाने दीवाने
न जाने हुआ क्या
मौसम सुहाने सुहाने
न जाने हुआ क्या
तकरार करते करते
लगता है मुझको ऐसे
इंकार करते करते
लगता है मुझको ऐसे
जैसे होते होते प्यार हो गया
होते होते प्यार हो गया
होते होते प्यार हो गया
होते होते प्यार हो गया


पल पल कोई एक हलचल
मुझे कैसे बेचैन करने लगी
पल पल कोई एक हलचल
मुझे कैसे बेचैन करने लगी
तौबा मुझे ये पता न चला
जाने कब मैं बदलने लगी
आगे मेरा मन भागे
और मैं हुन पीछे पीछे
उनकी मोहब्बत मुझको
अपनी तरफ यु खींचे
आखिर होते होते हो गया
होते होते प्यार हो गया
होते होते प्यार हो गया
होते होते प्यार हो गया

मैं हूँ वही मेरा दिल भी वही है
मगर धड़कने हैं नयी
मैं हूँ वही मेरा दिल भी वही है
मगर धड़कने हैं नयी
करने लगी मैं बहारों से बातें
सितारों पे चलने लगी
आँखों ने रिश्ते जोड़े
बाँधी दिलों ने डोरी
वो हो चुके हैं मेरे
कहने में क्या है चोरी
होते होते प्यार हो गया
और होते होते प्यार हो गया
होते होते प्यार हो गया
होते होते प्यार हो गया
होते होते प्यार हो गया

Songtext kommentieren

Log dich ein um einen Eintrag zu schreiben.
Schreibe den ersten Kommentar!

Beliebte Songtexte
von Kumar Sanu & Alka Yagnik

Fans

»Hote Hote Pyaar Ho Gaya« gefällt bisher niemandem.