Deewana Main Tera Deewana Songtext
von Kumar Sanu & Alka Yagnik
Deewana Main Tera Deewana Songtext
दीवाना मैं तेरा दीवाना
मोहब्बत क्या है अब ये जाना
नज़रें जो झूम के
आये तुझे चूम के
छाने लगा नशा
दीवाना दिल हुआ दीवाना
मोहब्बत क्या है अब ये जाना
नज़रें जो झूम के
गयी मुझे चूम के
छाने लगा नशा
दीवाना मैं तेरा दीवाना
दीवाना दिल हुआ दीवाना
आँखों ने तेरी आँखों से मेरी
जाने क्या कहा
जाने क्या कहा
अपने ही रंग में, मुझको तू रंग ले
यही तो कहा
यही तो कहा
रंगाई दोगे मुझको क्या सनम
तू रख ले मेरी लाज और शरम
नज़रें जो झूम के
आये तुझे चूम के
छाने लगा नशा
दीवाना मैं तेरा दीवाना
दीवाना दिल हुआ दीवाना
साँसों ने तेरी, धड़कन से मेरी
जाने क्या कहा
जाने क्या कहा
उफ़ क्या अदा है
सबको पता है
पूछते हो क्या
पूछते हो क्या
इशारा कर रहे हैं क्या ये पल
तुम्हारे होठों पर लिखूँ ग़ज़ल
नज़रें जो झूम के
आये तुझे चूम के
छाने लगा नशा
दीवाना मैं तेरा दीवाना
दीवाना दिल हुआ दीवाना
नज़रें जो झूम के
आये तुझे चूम के
छाने लगा नशा
मोहब्बत क्या है अब ये जाना
नज़रें जो झूम के
आये तुझे चूम के
छाने लगा नशा
दीवाना दिल हुआ दीवाना
मोहब्बत क्या है अब ये जाना
नज़रें जो झूम के
गयी मुझे चूम के
छाने लगा नशा
दीवाना मैं तेरा दीवाना
दीवाना दिल हुआ दीवाना
आँखों ने तेरी आँखों से मेरी
जाने क्या कहा
जाने क्या कहा
अपने ही रंग में, मुझको तू रंग ले
यही तो कहा
यही तो कहा
रंगाई दोगे मुझको क्या सनम
तू रख ले मेरी लाज और शरम
नज़रें जो झूम के
आये तुझे चूम के
छाने लगा नशा
दीवाना मैं तेरा दीवाना
दीवाना दिल हुआ दीवाना
साँसों ने तेरी, धड़कन से मेरी
जाने क्या कहा
जाने क्या कहा
उफ़ क्या अदा है
सबको पता है
पूछते हो क्या
पूछते हो क्या
इशारा कर रहे हैं क्या ये पल
तुम्हारे होठों पर लिखूँ ग़ज़ल
नज़रें जो झूम के
आये तुझे चूम के
छाने लगा नशा
दीवाना मैं तेरा दीवाना
दीवाना दिल हुआ दीवाना
नज़रें जो झूम के
आये तुझे चूम के
छाने लगा नशा
Writer(s): Yogesh, Nikhil Kamath, Vinay Tiwari Lyrics powered by www.musixmatch.com