Masta Songtext
von Ankit Tiwari
Masta Songtext
धूप जब सताये
आँचल से ढक लेती हो
चोट जब भी आये
संग मेरे रो देती हो
तावीज़ जो मैं निकाल दूँ
परेशान हो जाती हो तुम
किसी की बुरी नज़र लग जायेगी
प्यार से बताती हो तुम
ओ माँ याद आती हो
ओ माँ याद आती हो
ओ माँ याद आती हो
कहना तेरा जो ना मानु
इक अजीब सा दर्द होता है
आँखें भले ही ना रोयें
पर दिल ये मेरा रोता है
मुझे भी फिकर तेरी है माँ
पर मैं कहता नहीं
तेरा यूँ चुप रहना माँ
अच्छा मुझे लगता नही
ओ माँ याद आती हो
ओ माँ याद आती हो
ओ माँ याद आती हो
आँचल से ढक लेती हो
चोट जब भी आये
संग मेरे रो देती हो
तावीज़ जो मैं निकाल दूँ
परेशान हो जाती हो तुम
किसी की बुरी नज़र लग जायेगी
प्यार से बताती हो तुम
ओ माँ याद आती हो
ओ माँ याद आती हो
ओ माँ याद आती हो
कहना तेरा जो ना मानु
इक अजीब सा दर्द होता है
आँखें भले ही ना रोयें
पर दिल ये मेरा रोता है
मुझे भी फिकर तेरी है माँ
पर मैं कहता नहीं
तेरा यूँ चुप रहना माँ
अच्छा मुझे लगता नही
ओ माँ याद आती हो
ओ माँ याद आती हो
ओ माँ याद आती हो
Writer(s): Ankit Tiwari, Prince Dubey Lyrics powered by www.musixmatch.com