Sathia Songtext
von Ankit Tiwari
Sathia Songtext
यूँ तो ज़िन्दगी से होती थी मुलाक़ाते
पहली बार की है ज़िन्दगी ने मुझसे बातें
अजनबी सा एहसास है
हर पल अब तो खास है
तुम बन गए जो साथिया
साथिया, साथिया, साथिया
यूँ तो ज़िन्दगी से होती थी मुलाक़ाते
पहली बार की है ज़िन्दगी ने मुझसे बातें
अजनबी सा एहसास है
हर पल अब तो खास है
तुम बन गए जो साथिया
साथिया, साथिया, साथिया
ख़्वाहिशों में फिर से बेताबियाँ जगे
हँसते हँसते है आँखों में नमी
हसरतें भी मेरी करने लगी ठगी
पैरों के नीचे से निकली ज़मीं
अजनबी सा एहसास है
हर पल अब तो खास है
तुम बन गए जो साथिया
साथिया
चलती हवायें कानो में कह रही
तुझको ऐसे खुश देखा ना कभी
दिल में यूँ सपनो की
नदिया सी बह रही
जिसमे भीगे है अरमां सभी
अजनबी सा एहसास है
हर पल अब तो खास है
तुम बन गए जो साथिया
साथिया, साथिया, साथिया
पहली बार की है ज़िन्दगी ने मुझसे बातें
अजनबी सा एहसास है
हर पल अब तो खास है
तुम बन गए जो साथिया
साथिया, साथिया, साथिया
यूँ तो ज़िन्दगी से होती थी मुलाक़ाते
पहली बार की है ज़िन्दगी ने मुझसे बातें
अजनबी सा एहसास है
हर पल अब तो खास है
तुम बन गए जो साथिया
साथिया, साथिया, साथिया
ख़्वाहिशों में फिर से बेताबियाँ जगे
हँसते हँसते है आँखों में नमी
हसरतें भी मेरी करने लगी ठगी
पैरों के नीचे से निकली ज़मीं
अजनबी सा एहसास है
हर पल अब तो खास है
तुम बन गए जो साथिया
साथिया
चलती हवायें कानो में कह रही
तुझको ऐसे खुश देखा ना कभी
दिल में यूँ सपनो की
नदिया सी बह रही
जिसमे भीगे है अरमां सभी
अजनबी सा एहसास है
हर पल अब तो खास है
तुम बन गए जो साथिया
साथिया, साथिया, साथिया
Writer(s): Ankit Tiwari, Sandeep Nath Lyrics powered by www.musixmatch.com