Iktara Songtext
von Amit Trivedi
Iktara Songtext
ओरे मनवा तू तो बावरा है
तू ही जाने तू क्या सोचता है
तू ही जाने तू क्या सोचता है बावरे
क्यूँ दिखाए सपने तू सोते जागते
जो बरसें सपने बूँद-बूँद
नैनों को मूँद-मूँद
नैनों को मूँद-मूँद
जो बरसें सपने बूँद-बूँद
नैनों को मूँद-मूँद
कैसे मैं चलूँ
देख न सकूं
अनजाने रास्ते
गूंजा सा है कोई इकतारा-इकतारा, गूंजा सा है कोई इकतारा
गूंजा सा है कोई इकतारा-इकतारा, गूंजा सा है कोई इकतारा
धीमे बोले कोई इकतारा-इकतारा, धीमे बोले कोई इकतारा
गूंजा सा है कोई इकतारा-इकतारा, गूंजा सा है कोई इकतारा
सुन रही हूँ सुधबुध खो के कोई मैं कहानी
पूरी कहानी है क्या, किसे है पता
में तो किसी की हो के, ये भी न जानी
रुत है ये दो पल की या रहेगी सदा
किसे है पता?
किसे है पता?
जो बरसें सपने बूँद-बूँद
नैनों को मूँद-मूँद
नैनों को मूँद-मूँद
जो बरसें सपने बूँद-बूँद
नैनों को मूँद-मूँद
कैसे मैं चलूँ
देख न सकूं
अनजाने रास्ते
गूंजा सा है कोई इकतारा-इकतारा, गूंजा सा है कोई इकतारा
गूंजा सा है कोई इकतारा-इकतारा, गूंजा सा है कोई इकतारा
धीमे बोले कोई इकतारा-इकतारा, धीमे बोले कोई इकतारा
गूंजा सा है कोई इकतारा-इकतारा, गूंजा सा है कोई इकतारा
तू ही जाने तू क्या सोचता है
तू ही जाने तू क्या सोचता है बावरे
क्यूँ दिखाए सपने तू सोते जागते
जो बरसें सपने बूँद-बूँद
नैनों को मूँद-मूँद
नैनों को मूँद-मूँद
जो बरसें सपने बूँद-बूँद
नैनों को मूँद-मूँद
कैसे मैं चलूँ
देख न सकूं
अनजाने रास्ते
गूंजा सा है कोई इकतारा-इकतारा, गूंजा सा है कोई इकतारा
गूंजा सा है कोई इकतारा-इकतारा, गूंजा सा है कोई इकतारा
धीमे बोले कोई इकतारा-इकतारा, धीमे बोले कोई इकतारा
गूंजा सा है कोई इकतारा-इकतारा, गूंजा सा है कोई इकतारा
सुन रही हूँ सुधबुध खो के कोई मैं कहानी
पूरी कहानी है क्या, किसे है पता
में तो किसी की हो के, ये भी न जानी
रुत है ये दो पल की या रहेगी सदा
किसे है पता?
किसे है पता?
जो बरसें सपने बूँद-बूँद
नैनों को मूँद-मूँद
नैनों को मूँद-मूँद
जो बरसें सपने बूँद-बूँद
नैनों को मूँद-मूँद
कैसे मैं चलूँ
देख न सकूं
अनजाने रास्ते
गूंजा सा है कोई इकतारा-इकतारा, गूंजा सा है कोई इकतारा
गूंजा सा है कोई इकतारा-इकतारा, गूंजा सा है कोई इकतारा
धीमे बोले कोई इकतारा-इकतारा, धीमे बोले कोई इकतारा
गूंजा सा है कोई इकतारा-इकतारा, गूंजा सा है कोई इकतारा
Writer(s): Javed Akhtar, Amit Trivedi Lyrics powered by www.musixmatch.com