Mujhe Kanhaiyaa Kaha Karo Songtext
von Abhijeet
Mujhe Kanhaiyaa Kaha Karo Songtext
बजे जो बंसी, थमा करो
प्रेम लीला किया करो
बजे जो बंसी, थमा करो
प्रेम लीला किया करो
बजे जो बंसी, थमा करो
प्रेम लीला किया करो
किशन की राधा बना करो
मुझे कन्हैया कहा करो
हाँ, कन्हैया
कन्हैया, हो, कन्हैया
बजे जो बंसी, थमा करो
प्रेम लीला किया करो
बजे जो बंसी, थमा करो
प्रेम लीला किया करो
किशन की राधा बना करो
मुझे कन्हैया कहा करो
कन्हैया, कन्हैया, कन्हैया
कन्हैया, कन्हैया, कन्हैया
तुम्हें हमेशा मैंने चाहा
मगर ज़ुबाँ से कह ना पाया
सनम, ये सच है, पल-पल, हर पल
नज़र-नज़र में तुम को माँगा
सागर की लहरों में तुम हो
आवारा बादल में तुम
सागर की लहरों में तुम हो
आवारा बादल में तुम हो
साँसों में लहराया करो
धड़कन तुम बन जाया करो
इतना ना शरमाया करो
मुझे कन्हैया कहा करो
कन्हैया
कन्हैया
जनम-जनम का साथ है ये
यही यक़ीनन बात है
नहीं ये झूठी बात, यारा
ख़ुदा भी अपने साथ है
सूरज की किरणों में तुम हो
सावन की बूँदों में तुम
सूरज की किरणों में तुम हो
सावन की बूँदों में तुम हो
सामने जब आया करो
थोड़ा सा तुम थम जाया करो
सामने जब आया करो
थोड़ा सा तुम थम जाया करो
ऐसे ना इतराया करो
मुझे कन्हैया कहा करो
हाँ, कन्हैया
कन्हैया, हो, कन्हैया
बजे जो बंसी, थमा करो
प्रेम लीला किया करो
किशन की राधा बना करो
मुझे कन्हैया कहा करो
(कन्हैया) कन्हैया, (कन्हैया) कन्हैया
(कन्हैया) कन्हैया, (कन्हैया) कन्हैया
(कन्हैया) कन्हैया, (कन्हैया) कन्हैया
(कन्हैया) कन्हैया, (कन्हैया)
प्रेम लीला किया करो
बजे जो बंसी, थमा करो
प्रेम लीला किया करो
बजे जो बंसी, थमा करो
प्रेम लीला किया करो
किशन की राधा बना करो
मुझे कन्हैया कहा करो
हाँ, कन्हैया
कन्हैया, हो, कन्हैया
बजे जो बंसी, थमा करो
प्रेम लीला किया करो
बजे जो बंसी, थमा करो
प्रेम लीला किया करो
किशन की राधा बना करो
मुझे कन्हैया कहा करो
कन्हैया, कन्हैया, कन्हैया
कन्हैया, कन्हैया, कन्हैया
तुम्हें हमेशा मैंने चाहा
मगर ज़ुबाँ से कह ना पाया
सनम, ये सच है, पल-पल, हर पल
नज़र-नज़र में तुम को माँगा
सागर की लहरों में तुम हो
आवारा बादल में तुम
सागर की लहरों में तुम हो
आवारा बादल में तुम हो
साँसों में लहराया करो
धड़कन तुम बन जाया करो
इतना ना शरमाया करो
मुझे कन्हैया कहा करो
कन्हैया
कन्हैया
जनम-जनम का साथ है ये
यही यक़ीनन बात है
नहीं ये झूठी बात, यारा
ख़ुदा भी अपने साथ है
सूरज की किरणों में तुम हो
सावन की बूँदों में तुम
सूरज की किरणों में तुम हो
सावन की बूँदों में तुम हो
सामने जब आया करो
थोड़ा सा तुम थम जाया करो
सामने जब आया करो
थोड़ा सा तुम थम जाया करो
ऐसे ना इतराया करो
मुझे कन्हैया कहा करो
हाँ, कन्हैया
कन्हैया, हो, कन्हैया
बजे जो बंसी, थमा करो
प्रेम लीला किया करो
किशन की राधा बना करो
मुझे कन्हैया कहा करो
(कन्हैया) कन्हैया, (कन्हैया) कन्हैया
(कन्हैया) कन्हैया, (कन्हैया) कन्हैया
(कन्हैया) कन्हैया, (कन्हैया) कन्हैया
(कन्हैया) कन्हैया, (कन्हैया)
Writer(s): Nusrat Badr, Saptarishi Lyrics powered by www.musixmatch.com