Kabhi Mausam Songtext
von Abhijeet
Kabhi Mausam Songtext
कभी मौसम हुआ रेशम
कभी मौसम हुआ रेशम
कहीं बारिश हुई रिमझिम
मुझे तुम याद आए, मुझे तुम याद आए
कहीं कोयल की कुहू-कुहू से
कहीं पायल की छम-छम से
मुझे तुम याद आए, मुझे तुम याद आए
वो सौंधी-सौंधी खुशबू भी उन चंचल चितवन अदाओं की
वो सौंधी-सौंधी खुशबू भी उन चंचल चितवन अदाओं की
फागुन की भीनी हवाएँ भी बातें तुम्हारी करें
वो सौंधी-सौंधी खुशबू भी उन चंचल चितवन अदाओं की
फागुन की भीनी हवाएँ भी बातें तुम्हारी करें
दीवाना दिल हुआ गुमसुम
मुझे तुम याद आए, मुझे तुम याद आए
कभी मौसम हुआ रेशम
कहीं बारिश हुई रिमझिम
मुझे तुम याद आए, मुझे तुम...
ये पनघट सूने-सूने हैं, वो ख़ाली-ख़ाली झूले हैं
ये पनघट सूने-सूने हैं, वो ख़ाली-ख़ाली झूले हैं
लहराता सागर किनारा तुम बिन अधूरा लगे
ये पनघट सूने-सूने हैं, वो ख़ाली-ख़ाली झूले हैं
लहराता सागर किनारा तुम बिन अधूरा लगे
लहर क़दमों से टकराई
मुझे तुम याद आए, मुझे तुम याद आए
कभी मौसम हुआ रेशम
कहीं बारिश हुई रिमझिम
मुझे तुम याद आए, मुझे तुम याद आए
मुझे तुम याद आए
मुझे तुम याद आए
मुझे तुम याद आए
कभी मौसम हुआ रेशम
कहीं बारिश हुई रिमझिम
मुझे तुम याद आए, मुझे तुम याद आए
कहीं कोयल की कुहू-कुहू से
कहीं पायल की छम-छम से
मुझे तुम याद आए, मुझे तुम याद आए
वो सौंधी-सौंधी खुशबू भी उन चंचल चितवन अदाओं की
वो सौंधी-सौंधी खुशबू भी उन चंचल चितवन अदाओं की
फागुन की भीनी हवाएँ भी बातें तुम्हारी करें
वो सौंधी-सौंधी खुशबू भी उन चंचल चितवन अदाओं की
फागुन की भीनी हवाएँ भी बातें तुम्हारी करें
दीवाना दिल हुआ गुमसुम
मुझे तुम याद आए, मुझे तुम याद आए
कभी मौसम हुआ रेशम
कहीं बारिश हुई रिमझिम
मुझे तुम याद आए, मुझे तुम...
ये पनघट सूने-सूने हैं, वो ख़ाली-ख़ाली झूले हैं
ये पनघट सूने-सूने हैं, वो ख़ाली-ख़ाली झूले हैं
लहराता सागर किनारा तुम बिन अधूरा लगे
ये पनघट सूने-सूने हैं, वो ख़ाली-ख़ाली झूले हैं
लहराता सागर किनारा तुम बिन अधूरा लगे
लहर क़दमों से टकराई
मुझे तुम याद आए, मुझे तुम याद आए
कभी मौसम हुआ रेशम
कहीं बारिश हुई रिमझिम
मुझे तुम याद आए, मुझे तुम याद आए
मुझे तुम याद आए
मुझे तुम याद आए
मुझे तुम याद आए
Writer(s): Nusrat Badr, Saptarishi Lyrics powered by www.musixmatch.com