Ho Gaya Ho Gaya Songtext
von Abhijeet
Ho Gaya Ho Gaya Songtext
आ, करूँ मैं इज़हार, करूँ मैं इक़रार
कि मैं हूँ बेक़रार
आ, करूँ मैं इज़हार, करूँ मैं इक़रार
कि मैं हूँ बेक़रार
अभी मैंने जाना ये, सनम मेरे यार
अभी मैंने जाना ये, सनम मेरे यार
अभी मैंने माना है ये, हो, मेरे यार
हो गया, हो गया, हो गया मुझे प्यार
हो गया, हो गया, हो गया मुझे प्यार
हो गया मुझे प्यार, तुम ही से हो गया मुझे प्यार
अभी मैंने जाना ये, सनम मेरे यार
अभी मैंने जाना ये, सनम मेरे यार
ऐसा भी तो होता है कि कभी ज़िंदगी में
चलते-चलते रस्ते में ही कभी बेख़ुदी में
मेरे हाथ में भूले से तेरा हाथ जैसे आया
तो दिल ने ये पूछा तुम से, क्या तुम को...
हो गया, हो गया, हो गया तुझे प्यार
हो गया, हो गया, हो गया मुझे प्यार
हो गया मुझे प्यार, तुम ही से हो गया मुझे प्यार
अभी मैंने जाना ये, सनम मेरे यार
(हो) गया, (हो) गया...
(हो) गया, (हो) गया...
खोया रहता हूँ मैं अब तो तेरी दिल-कशी में
शामिल है अब तू ही तू बस मेरी आशिक़ी में
मेरी साँस ने चुप के से तेरी साँस से ये पूछा
कि अब तुझ को मुझ से भी तो हो गया...
हो गया, हो गया, हो गया मुझे प्यार
हो गया, हो गया, हो गया मुझे प्यार
हो गया मुझे प्यार, तुम ही से हो गया मुझे प्यार
अभी मैंने जाना ये, सनम मेरे यार
अभी मैंने माना है ये, हो, मेरे यार
हो गया, हो गया, हो गया मुझे प्यार
हो गया, हो गया, हो गया मुझे प्यार
हो गया, हो गया, हो गया मुझे प्यार
हो गया, हो गया, हो गया मुझे प्यार
कि मैं हूँ बेक़रार
आ, करूँ मैं इज़हार, करूँ मैं इक़रार
कि मैं हूँ बेक़रार
अभी मैंने जाना ये, सनम मेरे यार
अभी मैंने जाना ये, सनम मेरे यार
अभी मैंने माना है ये, हो, मेरे यार
हो गया, हो गया, हो गया मुझे प्यार
हो गया, हो गया, हो गया मुझे प्यार
हो गया मुझे प्यार, तुम ही से हो गया मुझे प्यार
अभी मैंने जाना ये, सनम मेरे यार
अभी मैंने जाना ये, सनम मेरे यार
ऐसा भी तो होता है कि कभी ज़िंदगी में
चलते-चलते रस्ते में ही कभी बेख़ुदी में
मेरे हाथ में भूले से तेरा हाथ जैसे आया
तो दिल ने ये पूछा तुम से, क्या तुम को...
हो गया, हो गया, हो गया तुझे प्यार
हो गया, हो गया, हो गया मुझे प्यार
हो गया मुझे प्यार, तुम ही से हो गया मुझे प्यार
अभी मैंने जाना ये, सनम मेरे यार
(हो) गया, (हो) गया...
(हो) गया, (हो) गया...
खोया रहता हूँ मैं अब तो तेरी दिल-कशी में
शामिल है अब तू ही तू बस मेरी आशिक़ी में
मेरी साँस ने चुप के से तेरी साँस से ये पूछा
कि अब तुझ को मुझ से भी तो हो गया...
हो गया, हो गया, हो गया मुझे प्यार
हो गया, हो गया, हो गया मुझे प्यार
हो गया मुझे प्यार, तुम ही से हो गया मुझे प्यार
अभी मैंने जाना ये, सनम मेरे यार
अभी मैंने माना है ये, हो, मेरे यार
हो गया, हो गया, हो गया मुझे प्यार
हो गया, हो गया, हो गया मुझे प्यार
हो गया, हो गया, हो गया मुझे प्यार
हो गया, हो गया, हो गया मुझे प्यार
Writer(s): Nusrat Badr, Saptarishi Lyrics powered by www.musixmatch.com