Baadshah O Baadshah Songtext
von Abhijeet
Baadshah O Baadshah Songtext
आशिक़ हूँ मैं, क़ातिल भी हूँ
सबके दिलों में शामिल भी हूँ
आशिक़ हूँ मैं, क़ातिल भी हूँ
सबके दिलों में शामिल भी हूँ
आशिक़ हूँ मैं, क़ातिल भी हूँ
सबके दिलों में शामिल भी हूँ
दिल को चुराना, नींदें उड़ाना
दिल को चुराना, नींदें उड़ाना
बस यही मेरा क़ुसूर
वादों से अपने मुकरता नहीं
मरने से मैं कभी डरता नहीं
(बादशाह, ओ, बादशाह)
(बादशाह, ऐ बादशाह)
(बादशाह, ओ, बादशाह, बादशाह)
आशिक़ हूँ मैं, क़ातिल भी हूँ
सबके दिलों में शामिल भी हूँ
दिल को चुराना, नींदें उड़ाना
बस यही मेरा क़ुसूर
वादों से अपने मुकरता नहीं
मरने से मैं कभी डरता नहीं
(बादशाह, ओ, बादशाह)
(बादशाह, ऐ बादशाह)
(बादशाह, ओ, बादशाह, बादशाह)
चारों तरफ़ हैं मेरे ही चर्चे
होंठों पे है बस मेरा नाम
रंगों भरी सुबह मेरी
मस्ती में डूबी है मेरी शाम
झूठी कहानी सच्ची लगे
आवारगी मुझे अच्छी लगे
नग़्मे सुनाना, सबको नचाना
बस यही मेरा क़ुसूर
वादों से अपने मुकरता नहीं
मरने से मैं कभी डरता नहीं
(बादशाह, ओ, बादशाह)
(बादशाह, ऐ बादशाह)
(बादशाह, ओ, बादशाह, बादशाह)
है ये मोहब्बत कमज़ोरी मेरी
चाहत की दुनिया पे मेरा राज
बस रब के आगे झुकता मेरा सर
झुकते मेरे सामने तख़्त-ओ-ताज
अंदाज़ मेरा सब से जुदा
मैं बादशाहों का बादशाह
सपने सजाना, हँसना-हँसाना
बस यही मेरा क़ुसूर
वादों से अपने मुकरता नहीं
मरने से मैं कभी डरता नहीं, हा!
(बादशाह, ओ, बादशाह)
(बादशाह, ऐ बादशाह)
(बादशाह, ओ, बादशाह, बादशाह)
आशिक़ हूँ मैं, क़ातिल भी हूँ
सबके दिलों में शामिल भी हूँ
दिल को चुराना, नींदें उड़ाना
बस यही मेरा क़ुसूर
वादों से अपने मुकरता नहीं
मरने से मैं कभी डरता नहीं
(बादशाह, ओ, बादशाह)
(बादशाह, ऐ बादशाह)
(बादशाह, ओ, बादशाह, बादशाह)
(बादशाह, ओ, बादशाह)
(बादशाह, ऐ बादशाह)
(बादशाह, ओ, बादशाह, बादशाह)
सबके दिलों में शामिल भी हूँ
आशिक़ हूँ मैं, क़ातिल भी हूँ
सबके दिलों में शामिल भी हूँ
आशिक़ हूँ मैं, क़ातिल भी हूँ
सबके दिलों में शामिल भी हूँ
दिल को चुराना, नींदें उड़ाना
दिल को चुराना, नींदें उड़ाना
बस यही मेरा क़ुसूर
वादों से अपने मुकरता नहीं
मरने से मैं कभी डरता नहीं
(बादशाह, ओ, बादशाह)
(बादशाह, ऐ बादशाह)
(बादशाह, ओ, बादशाह, बादशाह)
आशिक़ हूँ मैं, क़ातिल भी हूँ
सबके दिलों में शामिल भी हूँ
दिल को चुराना, नींदें उड़ाना
बस यही मेरा क़ुसूर
वादों से अपने मुकरता नहीं
मरने से मैं कभी डरता नहीं
(बादशाह, ओ, बादशाह)
(बादशाह, ऐ बादशाह)
(बादशाह, ओ, बादशाह, बादशाह)
चारों तरफ़ हैं मेरे ही चर्चे
होंठों पे है बस मेरा नाम
रंगों भरी सुबह मेरी
मस्ती में डूबी है मेरी शाम
झूठी कहानी सच्ची लगे
आवारगी मुझे अच्छी लगे
नग़्मे सुनाना, सबको नचाना
बस यही मेरा क़ुसूर
वादों से अपने मुकरता नहीं
मरने से मैं कभी डरता नहीं
(बादशाह, ओ, बादशाह)
(बादशाह, ऐ बादशाह)
(बादशाह, ओ, बादशाह, बादशाह)
है ये मोहब्बत कमज़ोरी मेरी
चाहत की दुनिया पे मेरा राज
बस रब के आगे झुकता मेरा सर
झुकते मेरे सामने तख़्त-ओ-ताज
अंदाज़ मेरा सब से जुदा
मैं बादशाहों का बादशाह
सपने सजाना, हँसना-हँसाना
बस यही मेरा क़ुसूर
वादों से अपने मुकरता नहीं
मरने से मैं कभी डरता नहीं, हा!
(बादशाह, ओ, बादशाह)
(बादशाह, ऐ बादशाह)
(बादशाह, ओ, बादशाह, बादशाह)
आशिक़ हूँ मैं, क़ातिल भी हूँ
सबके दिलों में शामिल भी हूँ
दिल को चुराना, नींदें उड़ाना
बस यही मेरा क़ुसूर
वादों से अपने मुकरता नहीं
मरने से मैं कभी डरता नहीं
(बादशाह, ओ, बादशाह)
(बादशाह, ऐ बादशाह)
(बादशाह, ओ, बादशाह, बादशाह)
(बादशाह, ओ, बादशाह)
(बादशाह, ऐ बादशाह)
(बादशाह, ओ, बादशाह, बादशाह)
Writer(s): Anu Malik, Sameer Lyrics powered by www.musixmatch.com