Songtexte.com Drucklogo

Issey Kehte Hain Hip Hop Songtext
von Yo Yo Honey Singh

Issey Kehte Hain Hip Hop Songtext

किसे कहते हैं Hip-Hop, Hip-Hop?
किसे कहते हैं Hip-Hop, Hip-Hop?
किसे कहते हैं Hip-Hop, Hip-Hop?
किसे कहते हैं Hip-Hop, Hip-Hop?

किसे कहते हैं Hip-Hop, Hip-Hop?
किसे कहते हैं Hip-Hop, Hip-Hop?
किसे कहते हैं Hip-Hop, Hip-Hop?
किसे कहते हैं Hip-Hop, Hip-Hop?

किसे कहते हैं Hip-Hop, Hip-Hop?
किसे कहते हैं Hip-Hop, Hip-Hop?
किसे कहते हैं Hip-Hop, Hip-Hop?
किसे कहते हैं... (Turn the bass)


शुरू किया मैंने as a music director
आज मेरे यार-दोस्त बड़े-बड़े actor
वैसे Bollywood में आती रोज़ पिक्चरें
पर superhit पिक्चरों का Yo Yo X-factor
ये मैं नहीं कहता, वो खुद यही मानते
कोयले की खान में हीरे को पहचानते
Middle class boy आज superstar है
Charter में घूमे और चार बड़ी car हैं

इसे कहते हैं Hip-Hop, Hip-Hop
इसे कहते हैं Hip-Hop, Hip-Hop
इसे कहते हैं Hip-Hop, Hip-Hop
बेटे, इसे कहते हैं Hip-Hop, Hip-Hop

इसे कहते हैं Hip-Hop, Hip-Hop
इसे कहते हैं Hip-Hop, Hip-Hop
इसे कहते हैं Hip-Hop, Hip-Hop
बेटे, इसे कहते हैं Hip-Hop, Hip-Hop

Million dollars, I don′t give a damn
कुड़ियाँ-शुड़ियाँ, I don't give a damn
बड़ी है सोच मेरी, बड़े हैं plans
जो कुछ भी हूँ आज ′cause of my fans

जो भी मैंने बोला वो मैं करके दिखाऊँगा
मेरे लिए दुआ करो, Grammy ले आऊँगा
कसम बजरंग बली की
देसी घी की बूँदी सक्कर-पारे बटवाऊँगा

जिस दिन, जिस दिन
जिस दिन, जिस दिन
जिस दिन मैं Grammy ले आऊँगा


इसे कहते हैं Hip-Hop, Hip-Hop
इसे कहते हैं Hip-Hop, Hip-Hop
इसे कहते हैं Hip-Hop, Hip-Hop
बेटे, इसे कहते हैं Hip-Hop, Hip-Hop

इसे कहते हैं Hip-Hop, Hip-Hop
इसे कहते हैं Hip-Hop, Hip-Hop
इसे कहते हैं Hip-Hop, Hip-Hop
बेटे, इसे कहते हैं Hip-Hop, Hip-Hop

पहला गाना सुना मैंने जब "Ass Like That"
खुद से किया था सवाल, "Golu, who the damn is that?"
रात-भर वो गाना कानों में बजाया
तब कहीं जाके मुझे थोड़ा समझ आया
Eminem, Snoop Dog, Jay-Z, Eazy-E
Bollywood में नहीं, Hip-Hop में था जी
Hip-Hop की समझ मेरे DNA में थी
I'm feeling so high, baby, so stress free
Chocolate ना होती तो फ़िर सोचो कैसा होता
Bournvita ना होता तो फ़िर दूध का क्या होता?
सोचो Honey Singh ही अगर पैदा हुआ ना होता
तो फ़िर Music Industry का revolution ही नहीं होता

मैं उल्टी T-Shirt डालूँ baby, मेरी मर्ज़ी
मैं गाऊँ या ना गाऊँ baby, मेरी मर्ज़ी
Hygiene वाला नाटक-शाटक मुझसे नहीं होता
सात दिन ना नहाऊँ baby, मेरी मर्ज़ी

इसे कहते हैं Hip-Hop, Hip-Hop
इसे कहते हैं Hip-Hop, Hip-Hop
इसे कहते हैं Hip-Hop, Hip-Hop
बेटे, इसे कहते हैं Hip-Hop, Hip-Hop

इसे कहते हैं Hip-Hop, Hip-Hop
इसे कहते हैं Hip-Hop, Hip-Hop
इसे कहते हैं Hip-Hop, Hip-Hop
बेटे, इसे कहते हैं Hip-Hop, Hip-Hop

इसे कहते हैं Hip-Hop, Hip-Hop
इसे कहते हैं Hip-Hop, Hip-Hop
इसे कहते हैं Hip-Hop, Hip-Hop
बेटे, इसे कहते हैं Hip-Hop, Hip-Hop

इसे कहते हैं Hip-Hop, Hip-Hop
इसे कहते हैं Hip-Hop, Hip-Hop
इसे कहते हैं Hip-Hop, Hip-Hop
बेटे, इसे कहते हैं Hip-Hop, Hip-Hop

Songtext kommentieren

Log dich ein um einen Eintrag zu schreiben.
Schreibe den ersten Kommentar!

Beliebte Songtexte
von Yo Yo Honey Singh

Fans

»Issey Kehte Hain Hip Hop« gefällt bisher niemandem.