Jaane Bhi De Songtext
von Wajid Ali
Jaane Bhi De Songtext
दो पल का क़िस्सा हो
या दिल का हिस्सा बन गए
जाने भी दे, जाने भी दे
दो पल की राहत हो
या दिल की चाहत बन गए
जाने भी दे, hmm, जाने भी दे
चल, दोनों मिलके चलते रहेंगे
राहों की बाँहों में मिलते रहेंगे
कुछ तुम सुनाओगी, कुछ हम कहेंगे
दिल भर गया तो हँसके कहेंगे
जाने भी दे, जाने भी दे
जाने भी दे, hmm, जाने भी दे
जाने भी दे, जाने भी दे
जाने भी दे, hmm, जाने भी दे
हो ना हो जादू छलता है कोई
तेरे भी अरमाँ झलता है कोई
छलने भी दे, झलने भी दे
शोलों में दिल झलने भी दे
छलने भी दे, ढलने भी दे
पलकों पे दिल पलने भी दे
पलकों पे मिलके सपने बुनेंगे
कुछ तुम दिखाओ, कुछ हम चुनेंगे
जाने भी दे, जाने भी दे
जाने भी दे, hmm, जाने भी दे
थोड़ी सी हम को तुम से हुई है
तुम को भी है ना हम से हुई है?
उल्फ़त भी, उलझन भी
थोड़ी सी शरारत भी
संगत भी, रंगत भी
थोड़ी सी हरारत भी
मुश्किल को मिलके आसाँ करेंगे
आओ ना, थोड़ी मोहब्बत करेंगे
जाने भी दे, जाने भी दे
जाने भी दे, hmm, जाने भी दे
जाने भी दे, जाने भी दे
जाने भी दे, hmm, जाने भी दे
या दिल का हिस्सा बन गए
जाने भी दे, जाने भी दे
दो पल की राहत हो
या दिल की चाहत बन गए
जाने भी दे, hmm, जाने भी दे
चल, दोनों मिलके चलते रहेंगे
राहों की बाँहों में मिलते रहेंगे
कुछ तुम सुनाओगी, कुछ हम कहेंगे
दिल भर गया तो हँसके कहेंगे
जाने भी दे, जाने भी दे
जाने भी दे, hmm, जाने भी दे
जाने भी दे, जाने भी दे
जाने भी दे, hmm, जाने भी दे
हो ना हो जादू छलता है कोई
तेरे भी अरमाँ झलता है कोई
छलने भी दे, झलने भी दे
शोलों में दिल झलने भी दे
छलने भी दे, ढलने भी दे
पलकों पे दिल पलने भी दे
पलकों पे मिलके सपने बुनेंगे
कुछ तुम दिखाओ, कुछ हम चुनेंगे
जाने भी दे, जाने भी दे
जाने भी दे, hmm, जाने भी दे
थोड़ी सी हम को तुम से हुई है
तुम को भी है ना हम से हुई है?
उल्फ़त भी, उलझन भी
थोड़ी सी शरारत भी
संगत भी, रंगत भी
थोड़ी सी हरारत भी
मुश्किल को मिलके आसाँ करेंगे
आओ ना, थोड़ी मोहब्बत करेंगे
जाने भी दे, जाने भी दे
जाने भी दे, hmm, जाने भी दे
जाने भी दे, जाने भी दे
जाने भी दे, hmm, जाने भी दे
Writer(s): Vajid Sharafat Khan, Sajid Sharafat Khan, Kausar Munir Lyrics powered by www.musixmatch.com