Khuda Haafiz (Title Track) Songtext
von Vishal Dadlani
Khuda Haafiz (Title Track) Songtext
हम मिलेंगे फिर किसी दिन
तब तलक ख़ुदा-हाफ़िज़
हम मिलेंगे फिर किसी दिन
तब तलक ख़ुदा-हाफ़िज़
ये जुदाइयाँ हैं कुछ दिन
तब तलक ख़ुदा-हाफ़िज़
पल ये बीत जाएगा, प्यार लौट आएगा
वक़्त का बहता ये दरिया फिर किनारे लाएगा
याद रखना मुझको, मोहसिन
तब तलक ख़ुदा-हाफ़िज़
ये जुदाइयाँ हैं कुछ दिन
तब तलक ख़ुदा-हाफ़िज़, ख़ुदा-हाफ़िज़
(ख़ुदा-हाफ़िज़)
(ख़ुदा-हाफ़िज़, ख़ुदा-हाफ़िज़)
(ख़ुदा-हाफ़िज़, ख़ुदा-हाफ़िज़)
तू मेरी यादों के घर में हर घड़ी मौजूद है
तू मेरी यादों के घर में हर घड़ी मौजूद है
मेरे ज़ेहन में तुझसे जुड़ा हर पल कहीं महफ़ूज़ है
पल ये बीत जाएगा, दिल से तू ना जाएगा
वक़्त भी कर ले ये कोशिश, वक़्त हार जाएगा
हम मिलेंगे फिर किसी दिन
तब तलक ख़ुदा-हाफ़िज़
ये जुदाइयाँ हैं कुछ दिन
तब तलक ख़ुदा-हाफ़िज़, ख़ुदा-हाफ़िज़
(ख़ुदा-हाफ़िज़)
(ख़ुदा-हाफ़िज़, ख़ुदा-हाफ़िज़)
तब तलक ख़ुदा-हाफ़िज़
हम मिलेंगे फिर किसी दिन
तब तलक ख़ुदा-हाफ़िज़
ये जुदाइयाँ हैं कुछ दिन
तब तलक ख़ुदा-हाफ़िज़
पल ये बीत जाएगा, प्यार लौट आएगा
वक़्त का बहता ये दरिया फिर किनारे लाएगा
याद रखना मुझको, मोहसिन
तब तलक ख़ुदा-हाफ़िज़
ये जुदाइयाँ हैं कुछ दिन
तब तलक ख़ुदा-हाफ़िज़, ख़ुदा-हाफ़िज़
(ख़ुदा-हाफ़िज़)
(ख़ुदा-हाफ़िज़, ख़ुदा-हाफ़िज़)
(ख़ुदा-हाफ़िज़, ख़ुदा-हाफ़िज़)
तू मेरी यादों के घर में हर घड़ी मौजूद है
तू मेरी यादों के घर में हर घड़ी मौजूद है
मेरे ज़ेहन में तुझसे जुड़ा हर पल कहीं महफ़ूज़ है
पल ये बीत जाएगा, दिल से तू ना जाएगा
वक़्त भी कर ले ये कोशिश, वक़्त हार जाएगा
हम मिलेंगे फिर किसी दिन
तब तलक ख़ुदा-हाफ़िज़
ये जुदाइयाँ हैं कुछ दिन
तब तलक ख़ुदा-हाफ़िज़, ख़ुदा-हाफ़िज़
(ख़ुदा-हाफ़िज़)
(ख़ुदा-हाफ़िज़, ख़ुदा-हाफ़िज़)
Writer(s): Mithoon, Sayeed Quadri Lyrics powered by www.musixmatch.com