Ishq Karu Songtext
von Vishal Chandrasekhar
Ishq Karu Songtext
जाने तू दिल में क्या मेरे?
जानूँ मैं दिल में क्या तेरे?
फिर भी हैं बातें कई, अब तक ना हम ने कहीं
अश्कों में बह जाएँ ना? मेरा दिल ये डरता है क्यूँ?
इश्क़ करूँ (इश्क़ करूँ), करता रहूँ (करता रहूँ)
मर के भी (मर के भी) तेरा रहूँ (तेरा रहूँ)
तेरी यादें ले के चला (चला), कहे दिल का ये रास्ता
"लौट कर जो मैं ना आया, देना मुझ को भुला"
तू जो दूर है, तो बे-साँस हूँ, बे-जान हूँ
तेरी जो रज़ा है कैसे बता मान लूँ?
इश्क़ करूँ (इश्क़ करूँ), करती रहूँ (करती रहूँ)
मर के भी (मर के भी) तेरी रहूँ (तेरी रहूँ)
तेरे साथ मेरी दुआ, रहे यार जैसे हवा
मैंने सारी मन्नतों में नाम तेरा लिखा
रब जो दे इजाज़त, रब का लिखा मैं मोड़ दूँ
तुझ से क़िस्मतों के तारे सब जोड़ दूँ
इश्क़ करूँ (इश्क़ करूँ), करती रहूँ (करती रहूँ)
मर के भी (मर के भी) तेरी रहूँ (तेरी रहूँ)
जानूँ मैं दिल में क्या तेरे?
फिर भी हैं बातें कई, अब तक ना हम ने कहीं
अश्कों में बह जाएँ ना? मेरा दिल ये डरता है क्यूँ?
इश्क़ करूँ (इश्क़ करूँ), करता रहूँ (करता रहूँ)
मर के भी (मर के भी) तेरा रहूँ (तेरा रहूँ)
तेरी यादें ले के चला (चला), कहे दिल का ये रास्ता
"लौट कर जो मैं ना आया, देना मुझ को भुला"
तू जो दूर है, तो बे-साँस हूँ, बे-जान हूँ
तेरी जो रज़ा है कैसे बता मान लूँ?
इश्क़ करूँ (इश्क़ करूँ), करती रहूँ (करती रहूँ)
मर के भी (मर के भी) तेरी रहूँ (तेरी रहूँ)
तेरे साथ मेरी दुआ, रहे यार जैसे हवा
मैंने सारी मन्नतों में नाम तेरा लिखा
रब जो दे इजाज़त, रब का लिखा मैं मोड़ दूँ
तुझ से क़िस्मतों के तारे सब जोड़ दूँ
इश्क़ करूँ (इश्क़ करूँ), करती रहूँ (करती रहूँ)
मर के भी (मर के भी) तेरी रहूँ (तेरी रहूँ)
Writer(s): Rakesh Kumar Pal, Vishal Chandrashekhar Lyrics powered by www.musixmatch.com