Songtexte.com Drucklogo

Tera Mera Mera Tera Songtext
von Udit Narayan & Sadhana Sargam

Tera Mera Mera Tera Songtext

ये सूनी सी राहें, हैं चाहत की बाहें
महकती ये कलियाँ, मोहब्बत की गलियाँ
ये फूलों के रस्ते है तेरे लिए
ये गुल, ये गुलदस्ते है तेरे लिए
आजा, आजा, आजा

तेरा-मेरा, मेरा-तेरा सपना है
जो भी यहाँ है अपना है
तेरा-मेरा, मेरा-तेरा सपना है
जो भी यहाँ है अपना है

स्वर्ग से भी सुंदर है ये संसार
इस घर का नाम रखेंगे प्यार
इस घर का नाम रखेंगे प्यार

तेरा-मेरा, मेरा-तेरा सपना है
जो भी यहाँ है अपना है
तेरा-मेरा, मेरा-तेरा सपना है
जो भी यहाँ है अपना है

स्वर्ग से भी सुंदर है ये संसार
इस घर का नाम रखेंगे प्यार
इस घर का नाम रखेंगे प्यार


हम तेरी बाहों में उम्र बिताएँगे
हम तेरी पलकों में ख़ाब सजाएँगे
हम तेरी बाहों में उम्र बिताएँगे
हम तेरी पलकों में ख़ाब सजाएँगे

रूठेंगे ना हम कभी, आ कसमें खा ले अभी
रूठेंगे ना हम कभी, आ कसमें खा ले अभी
अब ना करेंगे हम तुझसे तकरार
इस घर का नाम रखेंगे प्यार
इस घर का नाम रखेंगे प्यार

एक दीवाना है, एक दीवानी है
सबसे जुदा अपनी प्रेम कहानी है
एक दीवाना है, एक दीवानी है
सबसे जुदा अपनी प्रेम कहानी है

दिन हो चाहे रात हो, हम दोनों का साथ हो
दिन हो चाहे रात हो, हम दोनों का साथ हो
यूँ ही करेंगे हम तेरा दीदार
इस घर का नाम रखेंगे प्यार
इस घर का नाम रखेंगे प्यार

अब तो कहीं तेरे बिना हम रह नही पाए
दिल तुझको चाहे कितना कैसे बतलाए?
अब तो कहीं तेरे बिना हम रह नही पाए
दिल तुझको चाहे कितना कैसे बतलाए?


है तेरे दम से हर खुशी मेरी
बिन तेरे क्या है ज़िन्दगी मेरी?
तेरे लिए हम लेंगे जनम १०० बार
इस घर का नाम रखेंगे प्यार
इस घर का नाम रखेंगे प्यार

तेरा-मेरा, मेरा-तेरा सपना है
जो भी यहाँ है अपना है
तेरा-मेरा, मेरा-तेरा सपना है
जो भी यहाँ है अपना है

स्वर्ग से भी सुंदर है ये संसार
इस घर का नाम रखेंगे प्यार
इस घर का नाम रखेंगे प्यार

Songtext kommentieren

Log dich ein um einen Eintrag zu schreiben.
Schreibe den ersten Kommentar!

Beliebte Songtexte
von Udit Narayan & Sadhana Sargam

Quiz
Wer singt über den „Highway to Hell“?

Fans

»Tera Mera Mera Tera« gefällt bisher niemandem.