Sadiyon Se Hum Tumhare Songtext
von Udit Narayan & Sadhana Sargam
Sadiyon Se Hum Tumhare Songtext
सदियों से हम तुम्हारे कहते हैं नज़ारें
सदियों से हम तुम्हारे कहते हैं नज़ारें
रुत आएँ-जाएँ सुनाएँ, सुनाएँ यही नग़मा
रुत आएँ-जाएँ सुनाएँ, सुनाएँ यही नग़मा
अब होगी ना जुदाई कभी एक पल
सदियों से हम तुम्हारे कहते हैं नज़ारें
सदियों से हम तुम्हारे कहते हैं नज़ारें
रुत आएँ-जाएँ सुनाएँ, सुनाएँ यही नग़मा
रुत आएँ-जाएँ सुनाएँ, सुनाएँ यही नग़मा
अब होगी ना जुदाई कभी एक पल
सदियों से हम तुम्हारे कहते हैं नज़ारें
सदियों से हम तुम्हारे कहते हैं नज़ारें
दर्द तनहाई वाला कैसे सहे?
साथी जो ना हो तो कोई कैसे रहे?
हो, ख़्वाबों में, ख़यालों में है, बाँहों में है
ज़िन्दगी वही जो तेरी छाँव में है
कुछ माने ना, माने ना, अब माने नहीं
माने नहीं, दिल तो तुम्हें चाहे
तुम्हें देखे ना, देखे ना, जो देखे नहीं
देखे नहीं, जिया क्यूँ घबराए?
बोले तेरा कजरा, तेरा गजरा
हम है एक दूजे के सहारे
सदियों से हम तुम्हारे कहते हैं नज़ारें
सदियों से हम तुम्हारे कहते हैं नज़ारें
आयी जो बहारें, खिली दिल की कली
भायी हमें भाये बस तेरी गली
ऐसी महबूबा बोलो होगी कहाँ?
तुमपे हम लुटाने आएँ दोनों जहाँ
कभी टूटे ना, टूटे ना, कभी टूटे नहीं
टूटे नहीं, जो नाता जुड़ जाए
कभी रूठे ना, रूठे ना, कभी रूठी नहीं
रूठे नहीं, जो मन को लुभाए
भोले-भाले सजना, प्यारा कंगना
तुमको इशारे से पुकारे
सदियों से हम तुम्हारे कहते हैं नज़ारें
सदियों से हम तुम्हारे कहते हैं नज़ारें
रुत आएँ-जाएँ सुनाएँ, सुनाएँ यही नग़मा
रुत आएँ-जाएँ सुनाएँ, सुनाएँ यही नग़मा
अब होगी ना जुदाई कभी एक पल
सदियों से हम तुम्हारे कहते हैं नज़ारें
सदियों से हम तुम्हारे कहते हैं नज़ारें
सदियों से हम तुम्हारे कहते हैं नज़ारें
रुत आएँ-जाएँ सुनाएँ, सुनाएँ यही नग़मा
रुत आएँ-जाएँ सुनाएँ, सुनाएँ यही नग़मा
अब होगी ना जुदाई कभी एक पल
सदियों से हम तुम्हारे कहते हैं नज़ारें
सदियों से हम तुम्हारे कहते हैं नज़ारें
रुत आएँ-जाएँ सुनाएँ, सुनाएँ यही नग़मा
रुत आएँ-जाएँ सुनाएँ, सुनाएँ यही नग़मा
अब होगी ना जुदाई कभी एक पल
सदियों से हम तुम्हारे कहते हैं नज़ारें
सदियों से हम तुम्हारे कहते हैं नज़ारें
दर्द तनहाई वाला कैसे सहे?
साथी जो ना हो तो कोई कैसे रहे?
हो, ख़्वाबों में, ख़यालों में है, बाँहों में है
ज़िन्दगी वही जो तेरी छाँव में है
कुछ माने ना, माने ना, अब माने नहीं
माने नहीं, दिल तो तुम्हें चाहे
तुम्हें देखे ना, देखे ना, जो देखे नहीं
देखे नहीं, जिया क्यूँ घबराए?
बोले तेरा कजरा, तेरा गजरा
हम है एक दूजे के सहारे
सदियों से हम तुम्हारे कहते हैं नज़ारें
सदियों से हम तुम्हारे कहते हैं नज़ारें
आयी जो बहारें, खिली दिल की कली
भायी हमें भाये बस तेरी गली
ऐसी महबूबा बोलो होगी कहाँ?
तुमपे हम लुटाने आएँ दोनों जहाँ
कभी टूटे ना, टूटे ना, कभी टूटे नहीं
टूटे नहीं, जो नाता जुड़ जाए
कभी रूठे ना, रूठे ना, कभी रूठी नहीं
रूठे नहीं, जो मन को लुभाए
भोले-भाले सजना, प्यारा कंगना
तुमको इशारे से पुकारे
सदियों से हम तुम्हारे कहते हैं नज़ारें
सदियों से हम तुम्हारे कहते हैं नज़ारें
रुत आएँ-जाएँ सुनाएँ, सुनाएँ यही नग़मा
रुत आएँ-जाएँ सुनाएँ, सुनाएँ यही नग़मा
अब होगी ना जुदाई कभी एक पल
सदियों से हम तुम्हारे कहते हैं नज़ारें
सदियों से हम तुम्हारे कहते हैं नज़ारें
Writer(s): Sameer Anjaan, Anand Chitragupta Shrivastava, Milind Chitragupta Shrivastava Lyrics powered by www.musixmatch.com