Dhadakta Hai Dil Mera Songtext
von Udit Narayan & Kavita Krishnamurthy
Dhadakta Hai Dil Mera Songtext
धड़कता है दिल मेरा, कहो तो सुनाऊँ
सुनूँगी कभी सनम, अभी तो मैं जाऊँ
अरे, ए, ये क्या कहा तुमने?
अरे, ए, वही जो सुना तुमने
ये भी कोई वक़्त है जानम कहीं जाने का?
मुझे जाने दोगे या शोर मैं मचाऊँ?
कहो तो बस एक बार बाँहों में उठाऊँ
अरे, ए, ये क्या कहा तुमने?
अरे, ए, वही जो सुना तुमने
ये भी कोई वक़्त है बाँहों में आने का?
हाए, धड़कता है दिल मेरा, कहो तो सुनाऊँ
हो, सुनूँगी कभी सनम, अभी तो मैं जाऊँ
अरे, ए...
दिल ये दीवाना, तेरा मस्ताना
मेरा तो ना ज़ोर चले
लेके कईं जनम पहुँचोंगे सनम
इन बाँहों के तले
दूर नहीं वो दिन भी
तेरी बाँहों में आने का
जो भी होगा देखूँगी, अभी तो मैं जाऊँ
Hey, धड़कता है दिल मेरा, कहो तो सुनाऊँ
हाँ, सुनूँगी कभी सनम, अभी तो मैं जाऊँ
अरे, ए...
इतना भी जानाँ गले ना लगाना
कि हो जाए कोई ख़ता
प्यार करना भी क्या कोई ख़ता है
जान-ए-मन तू ही बता
यही तो सनम कहते हैं हम
पर तू ही माने ना
मार डालेगी मुझे तेरी जाऊँ-जाऊँ
Hahah, अच्छा बाबा मान गई, अभी तो मैं जाऊँ
अरे, ए, ये क्या कहा तुमने?
अरे, ए, वो ही जो सुना तुमने
ये भी कोई वक़्त है जानम कहीं जाने का?
सुनूँगी कभी सनम, अभी तो मैं जाऊँ
अरे, ए, ये क्या कहा तुमने?
अरे, ए, वही जो सुना तुमने
ये भी कोई वक़्त है जानम कहीं जाने का?
मुझे जाने दोगे या शोर मैं मचाऊँ?
कहो तो बस एक बार बाँहों में उठाऊँ
अरे, ए, ये क्या कहा तुमने?
अरे, ए, वही जो सुना तुमने
ये भी कोई वक़्त है बाँहों में आने का?
हाए, धड़कता है दिल मेरा, कहो तो सुनाऊँ
हो, सुनूँगी कभी सनम, अभी तो मैं जाऊँ
अरे, ए...
दिल ये दीवाना, तेरा मस्ताना
मेरा तो ना ज़ोर चले
लेके कईं जनम पहुँचोंगे सनम
इन बाँहों के तले
दूर नहीं वो दिन भी
तेरी बाँहों में आने का
जो भी होगा देखूँगी, अभी तो मैं जाऊँ
Hey, धड़कता है दिल मेरा, कहो तो सुनाऊँ
हाँ, सुनूँगी कभी सनम, अभी तो मैं जाऊँ
अरे, ए...
इतना भी जानाँ गले ना लगाना
कि हो जाए कोई ख़ता
प्यार करना भी क्या कोई ख़ता है
जान-ए-मन तू ही बता
यही तो सनम कहते हैं हम
पर तू ही माने ना
मार डालेगी मुझे तेरी जाऊँ-जाऊँ
Hahah, अच्छा बाबा मान गई, अभी तो मैं जाऊँ
अरे, ए, ये क्या कहा तुमने?
अरे, ए, वो ही जो सुना तुमने
ये भी कोई वक़्त है जानम कहीं जाने का?
Writer(s): Anu Malik, Majrooh Sultanpuri, Anwar Sagar Lyrics powered by www.musixmatch.com