Sada Songtext
von The Yellow Diary
Sada Songtext
खोया सा है सदा तेरा-मेरा जहाँ
तारा सा बन चमके कहीं, कह जाए, "जाना कहाँ?"
घुली सी इन साँसों में हम चलते रहेंगे सदा
कभी कहें, "तेरा हुआ", कभी, "मेरा समाँ"
आज भी चुपके से सुनती है ये फ़िज़ा
लेके मैं तेरा नाम रहूँ
ज़िंदा रहूँ (ज़िंदा)
ज़िंदा रहूँ (ज़िंदा)
ज़िंदा रहूँ (ज़िंदा)
ज़िंदा रहूँ (ज़िंदा)
बिन साँसों के मैं तझमें कहीं
कभी कोई पूछे कहीं, "क्या है तेरा? क्या है मेरा?"
तेरा हुआ मेरा सभी, जो तू है मुझमें भरा
तेरे ही रंग-बिरंगी सी हो मेरी फ़िज़ाएँ सदा
पानी से हम बनके रहें, ना तू तेरा, ना मैं मेरा
आज भी चुपके से सुनती है ये फ़िज़ा
लेके मैं तेरा नाम रहूँ
ज़िंदा रहूँ
ज़िंदा रहूँ (ज़िंदा)
ज़िंदा रहूँ (ज़िंदा)
ज़िंदा रहूँ (ज़िंदा)
ज़िंदा रहूँ (ज़िंदा)
ज़िंदा रहूँ (ज़िंदा)
ज़िंदा रहूँ (ज़िंदा)
ज़िंदा रहूँ (ज़िंदा)
बिन साँसों के मैं तझमें कहीं
तारा सा बन चमके कहीं, कह जाए, "जाना कहाँ?"
घुली सी इन साँसों में हम चलते रहेंगे सदा
कभी कहें, "तेरा हुआ", कभी, "मेरा समाँ"
आज भी चुपके से सुनती है ये फ़िज़ा
लेके मैं तेरा नाम रहूँ
ज़िंदा रहूँ (ज़िंदा)
ज़िंदा रहूँ (ज़िंदा)
ज़िंदा रहूँ (ज़िंदा)
ज़िंदा रहूँ (ज़िंदा)
बिन साँसों के मैं तझमें कहीं
कभी कोई पूछे कहीं, "क्या है तेरा? क्या है मेरा?"
तेरा हुआ मेरा सभी, जो तू है मुझमें भरा
तेरे ही रंग-बिरंगी सी हो मेरी फ़िज़ाएँ सदा
पानी से हम बनके रहें, ना तू तेरा, ना मैं मेरा
आज भी चुपके से सुनती है ये फ़िज़ा
लेके मैं तेरा नाम रहूँ
ज़िंदा रहूँ
ज़िंदा रहूँ (ज़िंदा)
ज़िंदा रहूँ (ज़िंदा)
ज़िंदा रहूँ (ज़िंदा)
ज़िंदा रहूँ (ज़िंदा)
ज़िंदा रहूँ (ज़िंदा)
ज़िंदा रहूँ (ज़िंदा)
ज़िंदा रहूँ (ज़िंदा)
बिन साँसों के मैं तझमें कहीं
Writer(s): The Yellow Diary Lyrics powered by www.musixmatch.com