Manzil Songtext
von The Local Train
Manzil Songtext
मंज़िल सामने आ, तू भी देख ज़रा
ग़म के तराने, खुशी के बहाने लिए मैं जी रहा
तू सामने आ, तू आजा ना, तू आजा ना, तू आजा ना
तू सामने आ, तू आजा ना, तू आजा ना
मंज़िल, yeah
मंज़िल, yeah, yeah
वो हमदम, हमसफ़र वो
हमनशीं फ़िर ना मिला
तनहा रह गया दिल
राहों का वो ही सिलसिला
कि बेचैन हर-पल है ये मेरा, बेख़बर, है तू कहाँ?
मंज़िल सामने आ, तू भी देख ज़रा
ख़्वाबों की डोर ये टूटे ना अब कभी
साथ तेरा ये छूटे ना कभी
ख़्वाबों की डोर ये टूटे ना अब कभी
साथ तेरा ये छूटे ना कभी
कौन है अपना, कौन है पराया यहाँ
कौन है अपना, कौन है पराया यहाँ
ढूँढे तुझको नज़र, बेख़बर, है तू कहाँ?
मंज़िल सामने आ, तू भी देख ज़रा
मंज़िल, yeah
मंज़िल, yeah, yeah
ग़म के तराने, खुशी के बहाने लिए मैं जी रहा
तू सामने आ, तू आजा ना, तू आजा ना, तू आजा ना
तू सामने आ, तू आजा ना, तू आजा ना
मंज़िल, yeah
मंज़िल, yeah, yeah
वो हमदम, हमसफ़र वो
हमनशीं फ़िर ना मिला
तनहा रह गया दिल
राहों का वो ही सिलसिला
कि बेचैन हर-पल है ये मेरा, बेख़बर, है तू कहाँ?
मंज़िल सामने आ, तू भी देख ज़रा
ख़्वाबों की डोर ये टूटे ना अब कभी
साथ तेरा ये छूटे ना कभी
ख़्वाबों की डोर ये टूटे ना अब कभी
साथ तेरा ये छूटे ना कभी
कौन है अपना, कौन है पराया यहाँ
कौन है अपना, कौन है पराया यहाँ
ढूँढे तुझको नज़र, बेख़बर, है तू कहाँ?
मंज़िल सामने आ, तू भी देख ज़रा
मंज़िल, yeah
मंज़िल, yeah, yeah
Writer(s): The Local Train Lyrics powered by www.musixmatch.com