Mera Pyar Mujh Se Rootha Songtext
von Suresh Wadkar & Anuradha Paudwal
Mera Pyar Mujh Se Rootha Songtext
मेरा प्यार मुझसे रूठा...
ओ-ओ, मेरा प्यार मुझसे रूठा, मुझे ज़िंदगी ने लूटा
जब दो क़दम मंज़िल रही, साथी का साथ छूटा
ओ-ओ, मेरा प्यार मुझसे रूठा, मुझे ज़िंदगी ने लूटा
दुनिया में दो प्रेमी मिलने ही नहीं पाते हैं
मिलने ही नहीं पाते हैं
दुनिया में दो प्रेमी मिलने ही नहीं पाते हैं
मिलने ही नहीं पाते हैं
ये ज़माना, ये चाहत बदले से नज़र आते हैं
बदले से नज़र आते हैं
या प्यार ही होता नहीं, या हर प्रेमी झूठा
ओ-ओ, मेरा प्यार मुझसे रूठा, मुझे ज़िंदगी ने लूटा
कोई पूछे क़िस्मत से, सब कुछ हमसे क्यूँ छीना?
सब कुछ हमसे क्यूँ छीना?
कोई पूछे क़िस्मत से, सब कुछ हमसे क्यूँ छीना?
सब कुछ हमसे क्यूँ छीना?
एक जैसा लगता है, क्या मरना और क्या जीना
क्या मरना और क्या जीना
खुली आँख तो खुली रह गई, कहाँ जाके ख़्वाब टूटा
ओ-ओ, मेरा प्यार मुझसे रूठा, मुझे ज़िंदगी ने लूटा
जब दो क़दम मंज़िल रही, साथी का साथ छूटा
ओ-ओ, मेरा प्यार मुझसे रूठा, मुझे ज़िंदगी ने लूटा
ओ-ओ, मेरा प्यार मुझसे रूठा, मुझे ज़िंदगी ने लूटा
जब दो क़दम मंज़िल रही, साथी का साथ छूटा
ओ-ओ, मेरा प्यार मुझसे रूठा, मुझे ज़िंदगी ने लूटा
दुनिया में दो प्रेमी मिलने ही नहीं पाते हैं
मिलने ही नहीं पाते हैं
दुनिया में दो प्रेमी मिलने ही नहीं पाते हैं
मिलने ही नहीं पाते हैं
ये ज़माना, ये चाहत बदले से नज़र आते हैं
बदले से नज़र आते हैं
या प्यार ही होता नहीं, या हर प्रेमी झूठा
ओ-ओ, मेरा प्यार मुझसे रूठा, मुझे ज़िंदगी ने लूटा
कोई पूछे क़िस्मत से, सब कुछ हमसे क्यूँ छीना?
सब कुछ हमसे क्यूँ छीना?
कोई पूछे क़िस्मत से, सब कुछ हमसे क्यूँ छीना?
सब कुछ हमसे क्यूँ छीना?
एक जैसा लगता है, क्या मरना और क्या जीना
क्या मरना और क्या जीना
खुली आँख तो खुली रह गई, कहाँ जाके ख़्वाब टूटा
ओ-ओ, मेरा प्यार मुझसे रूठा, मुझे ज़िंदगी ने लूटा
जब दो क़दम मंज़िल रही, साथी का साथ छूटा
ओ-ओ, मेरा प्यार मुझसे रूठा, मुझे ज़िंदगी ने लूटा
Writer(s): Kalyanji V. Shah, Shyamlal Harlal Rai Indivar, Anandji V. Shah Lyrics powered by www.musixmatch.com