Songtexte.com Drucklogo

Dard-E-Disco Songtext

वो हसीना, वो नीलमपरी
कर गई कैसी जादूगरी
नींद इन आँखों से छीन ली है
दिल में बेचैनियाँ हैं भरी

वो हसीना, वो नीलमपरी
कर गई कैसी जादूगरी
नींद इन आँखों से छीन ली है
दिल में बेचैनियाँ हैं भरी

मैं बेचारा हूँ, आवारा
बोलो, समझाऊँ मैं ये अब किस-किस को?

दिल में मेरे है दर्द-ए-disco, दर्द-ए-disco, दर्द-ए-disco
दिल में मेरे है दर्द-ए-disco, दर्द-ए-disco (दर्द-ए-disco)
दिल में मेरे है दर्द-ए-disco, दर्द-ए-disco, दर्द-ए-disco
दिल में मेरे है दर्द-ए-disco, दर्द-ए-disco, दर्द-ए-disco

Boy, you make me crazy, crazy with your loving hand
When you touch me I′m in ecstasy
You wanna hug me, thrill me, I'll be up forever and
Baby, you and I were ment to be


हो, फ़सलें गुल थी, गुलपोशियों का मौसम था
हमपर कभी सरगोशियों का मौसम था
हो, फ़सलें गुल थी, गुलपोशियों का मौसम था
हमपर कभी सरगोशियों का मौसम था

कैसा जुनूँ ख़्वाबों की अंजुमन में था?
क्या मैं कहूँ, क्या मेरे बाग़पन में था!

रंजीश का चला था फुँवारा, फूटा जो ख़्वाब का गुब्बारा
तो फिरता हूँ मैं London, Paris, New York, LA, San Francisco

दिल में मेरे है दर्द-ए-disco, दर्द-ए-disco, दर्द-ए-disco
दिल में मेरे है दर्द-ए-disco, दर्द-ए-disco, दर्द-ए-disco

दर्द-ए-disco, come on now let′s go
दर्द-ए-disco, come on now let's go
दर्द-ए-disco, come on now let's go
दर्द-ए-disco, come on now let′s go

(वो हसीना, वो नीलमपरी)
(हसीना, वो नीलमपरी)
(कर गई, कर गई, कर गई, कर गई कैसी जादूगरी, जादूगरी)

लम्हा-लम्हा अरमानों की फ़रमाईश थी
लम्हा-लम्हा ज़ुर्रत की आज़माईश थी
हो, लम्हा-लम्हा अरमानों की फ़रमाईश थी
लम्हा-लम्हा ज़ुर्रत की आज़माईश थी

अब्र-ए-करम घिर-घिर के मुझपे बरसा था
अब्र-ए-करम बरसा तो तब मैं तरसा था


फिर सूना हुआ मंज़र मेरा
वो मेरा सनम, दिलबर मेरा
दिल तोड़ गया, मुझसे छोड़ गया
वो पिछले महीने की २६ को

दिल में मेरे है दर्द-ए-disco, दर्द-ए-disco, दर्द-ए-disco
दिल में मेरे है दर्द-ए-disco (दर्द-ए-disco, दर्द-ए-disco)

वो हसीना, वो नीलमपरी
कर गई कैसी जादूगरी
नींद इन आँखों से छीन ली है
दिल में बेचैनियाँ हैं भरी

मैं बेचारा हूँ, आवारा
बोलो, समझाऊँ मैं ये अब किस-किस को?

दिल में मेरे है दर्द-ए-disco, दर्द-ए-disco, दर्द-ए-disco
दिल में मेरे है दर्द-ए-disco, दर्द-ए-disco, दर्द-ए-disco
दिल में मेरे है दर्द-ए-disco, दर्द-ए-disco, दर्द-ए-disco
दिल में मेरे है दर्द-ए-disco, दर्द-ए-disco, दर्द-ए-disco

Boy, you make me crazy, crazy with your loving hand
When you touch me I′m in ecstasy
You wanna hug me, thrill me, I'll be up forever and
Baby, you and I were ment to be

Songtext kommentieren

Log dich ein um einen Eintrag zu schreiben.
Schreibe den ersten Kommentar!

Quiz
Wer singt über den „Highway to Hell“?

Fans

»Dard-E-Disco« gefällt bisher niemandem.