Songtexte.com Drucklogo

Laat Maar Songtext
von Sid Sriram

Laat Maar Songtext

ज़माने की नज़र में तू भले ही भंगार है
तेरे भी सीने में कहीं तो एक अंगार है, oh

जला दे हैसियत की आज बेड़ियाँ
जला दे तोप की तरह ये एड़ियाँ, whoa

लात मार (whoa), लात मार (whoa)
लात मार (whoa), no-no-no-no (yeah)
Don′t stop (whoa), don't stop (whoa)
Don′t stop (whoa), no-no-no-no

लात मार (whoa), लात मार (whoa)
लात मार (whoa), no-no-no-no
Don't stop (whoa), don't stop (whoa)
Don′t stop (whoa), no-no-no-no, don′t stop

आया समय अभी करने का ख़्वाब पूरा, खेलेंगे बनके सबकी मौत
समझे जो छपरी, बदल उनकी सोच, तू दिखा बिन चप्पल के पैरो का ख़ौफ़
तो आजा, अबतक के किया हमाल्या
वो इतिहास को तू बदल जा रहा, अबतक जो लोग देते थे गाल्या
सुनना है तेको वोही हाथो से ताल्या, तू समझा क्या, बाल्या?


इतना आसान नहीं चढ़ना वो मंज़िल
जो तूने ठानली, भिड़ना उसे ऐरे-गेरे का काम नहीं
शायद तेको तेरे ज़िगरे की जान नहीं
मेहनत पहुँचाती है मंजिल के station
कर ऐसा कुछ जिससे दुनिया ले lesson
जीने के लिए तो जानवर भी जीते
वक्त आया बन ले का लफंटर से legend (लफंटर से legend)

ऐसा कारनामा कर दे झंडे गाड़ दे (तू गाड़ दे)
आए रास्ते में तेरे जो भी फाड़ दे (तू फाड़ दे)
(तू ग़रीब है तो लोग सोचतें हैं तेरी क्या औक़ात है)
(वो जानते नहीं नसीब ने तुझे भी दे रखी सौग़ात है)

हरा दे (हरा दे), जो तुझे किसी में दम नहीं (किसी में दम नहीं)
बता दे, तू भी है किसी से कम नहीं, ohh

लात मार (whoa), लात मार (whoa), no-no-no-no (yeah)
Don't stop (whoa), don′t stop (no-no-no-no)
Don't stop (whoa), no-no-no-no (no-no-no-no)

(लात मार) लात मार, (लात मार) लात मार
(लात मार) whoa, (no-no-no-no)
(Don′t stop) whoa, (don't stop) whoa
(Don′t stop) don't stop, (no-no-no-no) don't stop

Songtext kommentieren

Log dich ein um einen Eintrag zu schreiben.
Schreibe den ersten Kommentar!

Beliebte Songtexte
von Sid Sriram

Quiz
„Grenade“ ist von welchem Künstler?

Fans

»Laat Maar« gefällt bisher niemandem.